हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Maharashtra Accident News के बारे में। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के नजदीक रविवार को देर रात एक वाहन के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब पपीते से लदा ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना की खबर पुलिस को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची, और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया। बताया जा रहा है कि 5 मजदूरों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Scooty Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे के शिकार हुए लोगों के प्रति शोक जताया है, और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथी साथ नरेंद्र मोदी ने सभी घायलों के स्वस्थ होने की मनोकामना की है।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के नजदीक हुई ट्रक हादसे में शिख हुसैन शिख की मृत्यु हो गई है, जिसकी उम्र 30 वर्ष थी, सरफराज कसम तंडवी (उम्र 32), नरेंद्र वामन बाग (उम्र25), दिगंबर माधव (उम्र 55), दिलदार हुसैन तड़वई (उम्र 20), संदीप युवराज भरराव (उम्र 27) अशोक जगन (उम्र 40), दुराबाई संदीप भरराव (उम्र 20), गणेश रमेश मोरे (उम्र 5), सरदा रमेश मोरे (उम्र 15), सागर अशोक बाग़ (उम्र 3), संगीता अशोक बाग़ (उम्र 35), समनबाई इंगल (उम्र 24), कामबाई रमेश मोरे (उम्र 45) और सबनूर हुसैन तड़वई (उम्र 53).
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी (शुक्रवार) को सुबह 6 बजे एक SUV और ट्रक की भीषण टक्कर हुई, इस दुर्घटना में 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सांगोला-पंढरपुर के कसेगांव के पास हुई इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की काफिर गंभीर थी, यह सभी 16 लोग पंढरपुर में भगवान विठ्ठल के ‘दर्शन’ के लिए जा रहे थे, जिस समय यह दुर्घट्ना हुई। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।