नमस्कार दोस्तों, आज की बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि ईरान के तेहरान से चीन जा रहे एक ईरानी विमान पर भारतीय हवाई क्षेत्र में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई उसके मुताबिक़ फ्लाइट नंबर W581 के पायलट ने दिल्ली ATC से मदद मांगी थी, जिसके बाद उसे कहां गया कि वह प्लेन को जयपुर ले जाए, लेकिन विमान के पायलट ने विमान को जयपुर ले जाने से इंकार कर दिया और वह सीधे चीन की ओर बढ़ गया। इस धमकी मिलने के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है और आप इस विमान पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
Mahan Air Flight Number W581 News Update
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिलहाल फ्लाइट नंबर W581 भारत से काफी दूर जाता की है, और अब कुछ ही देर में चीन पहुंचने वाली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और देश की राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर तत्काल लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी थी, भारत ने दिल्ली के बजाय जयपुर जाने के लिए कहा लेकिन विमान के पायलट ने ऐसा नहीं किया बल्कि उसे चीन की और ले गया।
तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर, दिल्ली में लैंड कराने की मांगी अनुमति?
महान एयर फ्लाइट नंबर W581 पर अब पूरी दुनिया की नज़र बनी हुई है, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है विमान में बम था या फिर नहीं, लेकिन शुरुआती खबरें यही आ रही है कि विमान में बम मौजूद है जो कभी भी प्लास्ट हो सकता है। फ्लाइट में कितने लोग मौजूद और कितने नहीं अभी काफी जा जानकारी सामने आती है। अब देखना होगा कि चीन अपने एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट को उतरने देता है या फिर नहीं, देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।