नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जी हां, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा पर सरकार एक्शन में आ गई है। जिला प्रशासन ने खरगोन में रामनवमी जुलूस में मौजूद लोगो पर पथराव उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए, उनके घर पर बुलडोजर चला दिए है। हिंसा के अगले दिन सोमवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्र मानें जाने वाले छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स, बुलडोजर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सभी एक साथ वहा पहुंचे और करवाई करते हुए, आरोपियों के घरों को बुलडोजर की सहायता से ढाह दिया गया।
Madhya Pradesh Khargone Violence News Update in Hindi
रामनवमी जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों के घरो पर बुलडोजर की करवाई पर अब कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मामू का बुलडोज़र बलात्कार करने वालों पर और बलात्कारियों को सहयोग देने वालों पर नहीं चलता, केवल शक्ल देख कर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं”
क्या है पूरा मामला?
आपकी जानकारी के बता दे कि 10 अप्रैल 2022 यानी रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश खरगोन में शोभायात्रा निकाली गई थी, इस यात्रा मे बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं, पुरुष, बच्चे इत्यादि शामिल हुए थे। इन सभी लोगो पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया, जिसके तुरंत बाद इस पथराव ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया। इसी दौरान कुछ लोगो ने शोभायात्रा पर पेट्रोल बंब भी फेंके और आगजनी हुई, मध्य प्रदेश रामनवमी हिंसा में 20 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं, और काफी माल का नुकसान हुआ है, जिसमे कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश
Madhya Pradesh Khargone Violence को लेकर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है. यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई से कट्टरपंथियों में हल्ला मच गया है। अब यह देखना होगा कि और किन-किन लोगों पर इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है। इस पूरे की बात पर आपका क्या कुछ कहना है ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।