Home सुर्खियां Lucknow Girl Thrashes Cab Drive Watch Full Viral Video News in Hindi...

Lucknow Girl Thrashes Cab Drive Watch Full Viral Video News in Hindi – सामने आया पूरा वीडियो, किस की गलती है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक इसी वीडियो और खबर के बारे में बात करने वाले है। लखनऊ शहर में एक जेबरा क्रॉसिंग के बीच में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो  इन दिनों सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, साथ ही अब लोग टि्वटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर #ArrestLucknowGirl हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, और इंसाफ की मांग की जा रही है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बात दे की इस वीडियो को सबसे पहले Megh Updates नाम के एक हैंडल द्वारा शेयर किया गया था, वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया था “वायरल वीडियो: अवध क्रॉसिंग, लखनऊ, यूपी में एक लड़की लगातार एक व्यक्ति(कार के चालक) को पीट रही है.” तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?

Lucknow Viral Video, Lucknow Girl Beats Cab Driver, Girl Thrashes Cab Driver, Girl Fighting Viral Video, Arrest Lucknow Girl, Lucknow Girl Thrashes Cab Drive Watch Full Viral Video News in Hindi

Lucknow Girl Thrashes Cab Drive Watch Full Viral Video News in Hindi

इसी ट्वीट के आगे बताया गया की वहां पर आये एक व्यक्ति ने जान ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो उस महिला ने उस युवक पर भी अटैक आकर दिया, जिसे आप निचे दी गई वीडियो में भी देख सकते है। वीडियो में स्पष्ट तोर पर सुन सकते है की लड़की कह रही है की ड्राइवर ने उसे टक्क्र मारी, लेकिन अब वही पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो सामने आई है तो समझ आता है की ड्राइवर की गलती नहीं है। यह वीडियो भी आप निचे देख सकते है।

क्या है वायरल वीडियो में

जाहिर है की अपने भी वीडियो देख लिया होगा अगर नहीं देखा है तो आपको बता दे की एक महिला जेबरा क्रॉसिंग के बीच में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है, जिसके चलते वहा पर सभी वाहन रुक जाते है और वहां पर भीड़ लग जाती है, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वायरल वीडियो में लड़की चिल्लाते हुए कह रही है कि कार से उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी गई है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करता नजर आया

वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस और वहां के स्थानीय लोग ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महिला बिल्कुल नहीं रुकती और ड्राइवर को थप्पड़ मारती रहती हैं, साथ ही ड्राइवर का फोन भी तोड़ देती है। वीडियो में पीछे से कुछ आवाज भी सुनने को मिल रही है, जिसमें लोग कह रहे हैं “ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोई लड़की यदि लड़के को पीटता तो फिर लोग क्या करते हैं?” वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो लड़की ने उस लड़के पर भी हाथ उठा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में तेज़ी पकड़ ली है, और अब इंसाफ की मांग की जा रही है। लड़की को अरेस्ट करवाने के लिए और ड्राइवर को इंसाफ दिलाने के लिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here