नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में सोमवार सुबह करीब 5 बदमाश घुस गए, जो 24 किलो सोने और 11 लाख कैश लेकर वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशी के पास बंदूक मौजूद थे, उसकी के दम पर यह लूटपाट की गई है और वही कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई है।
Looted Gold Loan Company in Udaipur Rajasthan News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है, सुबह 9:22 पर 5 बदमाश लोन देने वाली कंपनी के अंदर घुसे और उन्होंने बंदूक की नोक पर कंपनी में मौजूद गोल्ड लूट कर ले गए, बदमाशों द्वारा कंपनी में यह लूट 23 मिनट तक चली, लूटे गए गोल्ड की कीमत करोड़ों रुपए में है। लूट होने वाली जगह से तकरीबन 100 मीटर दूर प्रतापनगर पुलिस स्टेशन है, और यह बेहद चिंताजनक बात है कि इतनी नजदीक पुलिस स्टेशन होने के बावजूद बदमाशों ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।
इतने परिवारों का था सोना (गोल्ड)
हथियारबंद बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर लेकर मजबूर कर दिया कि वह गहनों और जेवरातों से भरे बॉक्स तक ले गए। कंपनी ने दिसंबर में गहने-जेवरात रखे थे, उस पर जीपीएस ट्रैकर भी लगा हुआ था, बदमाशों ने उसे भी उखाड़ कर फेंक दिया था ताकि की लोकेशन को ट्रैक न किया जा सके। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 1000 से अधिक लोगों का गोल्ड कंपनी में मौजूद था, जो सब लूट कर बदमाश ले गए है।
उदयपुर में गोल्ड लोन कंपनी में दिनदहाड़े 12 करोड़ और 24 किलो सोना की लूट?
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन समेत कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं, और स्थिति का जायजा ले रहे है। कंपनी में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, साथी साथ आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया कि सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। सभी बदमाशों के पास पिस्टल मौजूद थी, कंपनी के इस ऑफिस में अभी फिलहाल 6 कर्मचारी हैं, जिसमें से एक कर्मचारी की छुट्टी थी जिसका नाम खुशबू है।
पुलिस की करवाई से क्या हुआ ?
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी करवा दी है, और आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। कंपनी के सभी कर्मचारियों को थाने में बुलाया गया है, अभी से पूछताछ की जा रही है पुलिस ने आशंका जताई है कि इस लूट में ऑफिस का कोई कर्मचारी भी शामिल हो सकता है। इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान सरकार पर कई कड़े सवाल खड़े करती है, आरोपियों के मन में प्रशासन का बिल्कुल भी बह नहीं है, दिनदहाड़े इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।