लोकसभा चुनाव/ छठे चरण के चलते प. बंगाल में फिर हिंसा, बीजेपी की उमीदवार के काफिले पर हमला- लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान हो रहा है| छठे चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे है| मतदान के दौरान देशभर के अलग-अलग हिस्सों से छिटपुट हिंसा की खबरें तो सामने आती ही रहती है लेकिन पश्चिम बंगाल से काफी ज्यादा हिंसा की खबर है| यहाँ घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भर्ती घोष के काफिले पर हमले और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है|
West Bengal: Vehicles in BJP Candidate from Ghatal, Bharti Ghosh’s convoy vandalized. BJP has alleged that TMC workers are behind the attack pic.twitter.com/xdsJNkKhV8
— ANI (@ANI) May 12, 2019
घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट भर्ती घोष रविवार की सुबह जब मतदान केंद्र थी तब उनके साथ धक्का मुक्की की गई, इस घटना के बाद वह रोने लग गई| घोष ने आरोप लगाया कि जिस वक्त वे अपने संसदीय क्षेत्र जा रही थी उस समय तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों ने उन्हें धक्का दे दिया।
आपको बता दें की लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की जिन 8 सीटों पर आज को वोटिंग हो रही है उनमें से एक घाटल लोकसभा क्षेत्र भी है।
भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है| उधर, छठे चरण की वोटिंग शुरू होने से ठीक पहले अलग-अलग घटनों में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं में हमले हुए हैं।
पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता अनंत गुचैत और रणजीत मैती को भागबानपुर इलाके में पिछली रात गोली मारी गई। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
जबकि, झाड़ग्राम के गोपीबल्ल्बपुर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता रमन सिंह का शव मिला है। पिछले तीन चरण में पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में हिंसा देखने को मिली है। जहां पर इस हिंसा की मुख्य वजह बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आपसी टकराव है।
बीजेपी जहां पश्चिम बंगाल में अपने लिए अवसर देख रही है तो वहीं दूसरी तरफ ममता की अगुवाई वाली टीएमसी अपना वर्चस्व बचाए रखना चाहती है।
मरधारा के कांठी में टीएमसी कार्यकर्ता को मारा गया है. टीएमसी के सुधाकर मैती रविवार रात से ही गायब थे, लेकिन बाद में उनका शव मिला. बताया जा रहा है कि देर रात को वह किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे लेकिन वापस ही नहीं लौटे. हालांकि, ये हत्या कब, कैसे और किसने की है इसकी पूछताछ अभी भी जारी है|