नमस्कार दोस्तों बिहार के पटना से बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है जहां अतिक्रमण हटाने गए पुलिस वालों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं इसके साथ ही सिटी एसपी अमरीश राहुल भी घायल हो गए हैं। प्लीज राजीव नगर थाने में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला।
स्थानीय लोगों ने किया पुलिस पर हमला
बिहार के पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र में बसेर नेपाली नगर में 70 घरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस का कहना है कि जब हम अतिक्रमण हटाने आए तो स्थानीय लोगों ने हम पर हमला कर दिया। लोग अपने घरों की छत से हम पर पत्थर पर के इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी डालने पड़े। नगर की स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है और बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।
हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने हैं 70 अवैध घर
पटना के राजीव नगर थाने के नेपाल इलाके में बसते हैं 70 अवैध मकानों को तोड़ने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि यह सभी बने 70 घर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर है जो कि अवैध है। हमने कार्यवाही करने से पहले लोगों को नोटिस भेज दिया था और हमने घर को खाली करने का निर्देश जारी कर दिया था।
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह का बयान
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर हम जमीन को अपने कब्जे में लेकर रहेंगे। डीएम ने जानकारी दी कि हमले में दो जवान और सिटी एसपी घायल हो गए हैं। इसके साथ ही 12 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति पूरी तरह काबू में आ गई है।
स्थानीय लोगों का तर्क
वहां रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि वह हर महीने नगर निगम को टैक्स देते हैं तो ऐसी स्थिति में हमारा मकान अवैध कैसे हुआ। हम बिजली पानी कनेक्शन से लेकर सभी सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं तो हमारा मकान अवैध कैसे हो गया। प्रशासन हमारी कोई बात नहीं सुन रहा है और हमारे मकान को अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है। इस मकान को बनाने में हमने अपनी पूरी कमाई लगा दी ऐसे में प्रशासन के इस कदम ने हमें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।