Home सुर्खियां दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, प्रदूषण...

दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत, बढ़ेगी ठंड

दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत, बढ़ेगी ठंड: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली में मौसम ने जो अचानक करवट बदली है उससे दिल्ली वासियों को प्रदुषण से कुछ दिनों के लिए निजात मिल जाएगी। दिल्ली में बारिश का सिलसिला तीन दिनों तक जारी रह रह सकता है। दिल्ली में बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से ठंड बढ़ जाएगी। दिल्ली का मौसम आज दोपहर में खुशनुमा हो गया है।

दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत, बढ़ेगी ठंड
दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत, बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में हो रही बारिश से दिल्ली के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है दिल्ली के इलाकों में रुक-रुक कर अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। बता दें की कल से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आने वाले दिनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी

वहीं बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार आया और यह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। इससे पहले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही थी। एक्यूआई सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर 175 था। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने मंगलवार को बताया कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर 254 था। दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 5 डिग्री अधिक 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2020 | Delhi Nursery Admission Application Form, Schedule, Registration

बता दें की पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सर्द हवाएं चल रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हेमकुंड साहिब, मुनस्यारी सहित प्रदेश के गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी शिमला, किन्नौर और नारकंडा में भी काफी बर्फबारी देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here