नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान के कराची में भारत के एक और बड़े अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार (LET Terrorist Shot Dead In Karachi) दिया है। जिस युवक की हत्या की गई है उसे व्यक्ति का नाम मुफ्ती कैसर फारुख है। अज्ञात लोगों ने मुफ्ती कैसर फारुख की उस वक्त हत्या कर दी, जब वो कहीं जा रहा था। पैदल चल रहे कैसर फारुख अज्ञात हम लोगों ने कई गोलियां से भून दिया। तो चलिए जानते है आखिर यह व्यक्ति कौन था और इसने हिंदू राष्ट्र (भारत) के खिलाफ क्या किया था ?
LET Terrorist Shot Dead In Karachi Pakistan News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुफ्ती कैसर फारुख भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह संस्थापक था और वो लश्कर चीफ हाफिज सईद का करीबी रह चूका है। मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या से हाफिज सईद को तगड़ा झटका लगना निश्चित है।मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो के सामने आया है, जिसमे देखने को मिल रहा है कुछ लोग सड़क पर जा रहे है, इन्ही लोगो के बिच सफेद कुर्ता और पायजामा पहने मुफ्ती कैसर फारुख भी दिखाई दे रहा है।
LET Terrorist Mufti Qaiser Farooq Death Video
जैसे ही गोलीबारी होना शुरू होती है, वहां पर अफरा तफरी मच जाती है मुफ्ती कैसर फारुख भी भागने का प्रयास करता है लेकिन गोली लगते ही वह जमीन पर ढेर हो जाता है। गोलीबारी देखकर वहां पर खड़े सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगते हैं। बताया जा रहा है की मुफ्ती कैसर फारुख भारत का वांछित आतंकी था। पाकिस्तान में रहने के कारण वह पकड़ में नहीं आ रहा था।
#Video : One of the founder members of Terrorist organisation Lashkar-e-Taiba and a close associate of terrorist Hafiz Saeed, Mufti Qaiser Farooq has been shot dead by "unknown gunmen" in Karachi. pic.twitter.com/DSW0HHvPdx
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 30, 2023
लगातार मारे जा रहे हैं भारत के विरोधी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले भी पाकिस्तान में भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले तमाम बड़े आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतारा है। हाल ही खबर आई थी की लश्कर के ही जिया-उर रहमान को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था। अल बद्र के खालिद रजा को भी कुछ दिन पहले हमलावरों ने मार दिया था।इसी तरह कनाडा और पाकिस्तान में भारत के विरोधियों को अज्ञात हमलावर अपना निशाना बना रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।