नमस्कार दोस्तों, बिहार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के धपरिया के पास सुनसान रास्ते में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अभी जो जानकारी निकल आकर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह घटना बीते रविवार की है। मृतक युवक की पहचान बेला वार्ड 15 के रहने वाले अधिवक्ता माधव यादव के छोटे पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Lawyer’s Son Shot Dead in Bihar’s Supaul
मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष के बड़े भाई की बेटी कलि प्रिया की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी जिसके बाद उसे शहर के क्लीनिक में भर्ती कराने के बाद वह अपने पिता को लाने बाइक से घर के लिए निकला। इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया और उसे रोक लिया, जहा उसे रोका गया वह एक सुनसान जगह थी। बदमाशों ने रोकते ही मारपीट शुरू कर दी और यही नहीं बदमाशों ने दो गोली चलाई और फिर वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे हैं लोग वहां पर एकत्रित हुए, और इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।
बिहार के सुपौल में बदमाशों ने बाइक रोक वकील के बेटे के सीने में मारी 2 गोली, मौके पर गई जान!
जब तक मौके पर परिजन पहुंचे तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि सीने में गोली लगने के कारण युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आपसी रंजिश के कारण दिया गया इस वारदात को अंजाम?
इस दुखद घटना के बाद मृतक के पिता अधिवक्ता माधव प्रसाद यादव और बड़ा भाई रवीन्द्र यादव सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिहार पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा है कि किसी परिचित के रोकने पर ही आशीष ने बाइक रोकी और फिर उसके सीने में गोली दाग दी। वही इस घटना पर परिजन कुछ भी नहीं कह रहे हैं, पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश के कारण भी इस वारदात को अंजाम दिया गया हो।इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Fire in Patna College Bihar News: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, मैथ्स लाइब्रेरी की किताबें जलकर खाक!