नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश से बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले ( Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, अभी जो ताज़ा जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस हादसे में अब तक 12 लोगो की जान जा चुकी है, वही 3 लोग घ्याल हुए है, जिन्हे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव अभियान चलाया। तो चलिए जानते है यह हादसे कैसे और कब हुआ ?
Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident News in Hindi
दुर्घटनाग्रस्त हुई बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई, जिसमे 12 लोगो की जान चले गई, मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। बता दे की Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ था। बस शैंशर से औट जा रही थी, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 15 लोग सवार थे। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं, इस हादसे की जांच का जिम्मा एसडीएम कुल्लू को सोपा गया है।
Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident Reason
कुल्लू हिमाचल प्रदेश बस एक्सीडेंट का कारण अभी जो सामने आया है, उसके मुताबिक यही है की सड़क धंसने के कारण यह हादसा हुआ है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की रात भारी बहुत बारिश हुई थी, जिसके कारण हादसे वाली जगह पर लैंडस्लाइड हुआ था। लोगो ने बताया की पहले इस रास्ते से 2-३ बस पहले गुज्जर गई थी। खबरे यह भी सामने आ रही है की बचाव अभियान में काफी देरी हुई, जिसके चलते लोग प्रशासन व स्थानीय विधायक पर गुस्सा कर रहे है।
💔 to hear sad news of #Bus rolling off a cliff in #Jangla area of #Sainj valley on #Neoli–#Shansher road of #Kullu in #HimachalPradesh.
My heartfelt condolences to families who have lost their loved ones 🙏🏻
Prayers for a speedy recovery of the injured.#busaccident
#ACCIDENT pic.twitter.com/zxSh114IFA— Anveshka Das (@AnveshkaD) July 4, 2022
हिमाचल प्रदेश बस एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयावक होगा। बस पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है, बस के खाई में गिरने के कारण 12 लोगो को मोके पर ही मृत्यु हो गई, और 3 लोग घ्याल हो गए।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Kullu Himachal Pradesh Bus Road Accident पर शोक व्यक्त किया है, साथ ही घोषणा की है कि कुल्लू बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी, और घायलों को 50-50 हजार। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
The bus accident in Kullu, Himachal Pradesh is heart-rending. In this tragic hour my thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest. The local administration is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 4, 2022