Home सुर्खियां कुलभूषण जाधव की पत्‍नी और मां से मुलाकात के समय की भावुक...

कुलभूषण जाधव की पत्‍नी और मां से मुलाकात के समय की भावुक तस्वीरें देख भड़के भारतीय, पाक यूजर से भिड़े|

पाकिस्तान की जेल में जासूसी करने के आरोप में बंद पड़े भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आज सोमवार 25 दिसंबर को अपनी माँ और पत्नी से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय में मिलवाया गया| खबरों के अनुसार, ये मुलाकात 30 मिनट तक हुई, इस दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद रहे|विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस मुलाकात की तस्वीरें लोगो से साँझा की| तस्वीरें जारी करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा की ‘कमांडर कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मीटिंग जारी है| ट्वीट के साथ उन्होंने जाधव के साथ उनके परिवार की मुलकात की फोटो भी जारी की, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर आपस में भीड़ गए| पाकिस्तानी यूजर सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को मानवीय बता रहे है, वही भारतीय यूजर ने पाकिस्तान को आड़े हाथो लिया है|

कुलभूषण जाधव की पत्‍नी और मां से मुलाकात के समय की भावुक तस्वीरें देख भड़के भारतीय, पाक यूजर से भिड़े|

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल इस मुलाकात के शुरू होने से पहले जाधव की माँ और उनकी पत्नी की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था| तस्वीरें जारी करते हुए लिखा की जाधव का परिवार पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में आराम से बैठी है| फैसल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था की पाकिस्तान आज मुहमद अली जिन्ना की पुण्यतिथि के मौके पर मानवीय आधार पर इस मुलाकात की इजाजत दे रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आप बता दें की जाधव और उनके परिवार के लिए पाकिस्तान सरकार ने शॉर्प शूटर, पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरे अर्द्धसैनिक बलों तैनाती की थी| जिस रास्ते में विदेश मंत्रालय है उसके आस पास के इलाके में आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here