पाकिस्तान की जेल में जासूसी करने के आरोप में बंद पड़े भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आज सोमवार 25 दिसंबर को अपनी माँ और पत्नी से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय में मिलवाया गया| खबरों के अनुसार, ये मुलाकात 30 मिनट तक हुई, इस दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद रहे|विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस मुलाकात की तस्वीरें लोगो से साँझा की| तस्वीरें जारी करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा की ‘कमांडर कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मीटिंग जारी है| ट्वीट के साथ उन्होंने जाधव के साथ उनके परिवार की मुलकात की फोटो भी जारी की, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर आपस में भीड़ गए| पाकिस्तानी यूजर सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को मानवीय बता रहे है, वही भारतीय यूजर ने पाकिस्तान को आड़े हाथो लिया है|
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल इस मुलाकात के शुरू होने से पहले जाधव की माँ और उनकी पत्नी की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था| तस्वीरें जारी करते हुए लिखा की जाधव का परिवार पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में आराम से बैठी है| फैसल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था की पाकिस्तान आज मुहमद अली जिन्ना की पुण्यतिथि के मौके पर मानवीय आधार पर इस मुलाकात की इजाजत दे रहा है।
Meeting between Commander Kulbushan Jhadev & his family in progress pic.twitter.com/THG925V1fO
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) December 25, 2017
@SushmaSwaraj Ji request you to provide medical access to all Pakistanis national with a glass window between doctors and patient.. this is heart breaking
— Aaryaa ?? (@dho_dala) December 25, 2017
He is a spy a terrorist killer of many innocents
— Usman Younas (@USmaanHaider) December 25, 2017
If he is a terrorist provide him counsler access / prove it in international court and hang him
— Aaryaa ?? (@dho_dala) December 25, 2017
Why couldn’t they sit together and talk . Your land . Your admin. What could have been the problem?
— shilpi tewari (@shilpitewari) December 25, 2017
My courts have declared him Terrorist,enough for me
— Paracha (@Paracha_Pk) December 25, 2017
Pakistan minister’s r not allowing his wife and mother to meet him personally, glass window is there in between .
And our @SushmaSwaraj giving medical visa to these 100s of Pakistani people. #shame #KulbhushanJadhav— Rajni patil ? (@indian_patil) December 25, 2017
India will never ever treat such that Pakistan give respect to thier intelegnece commander Kalbhoshan..
Shame on you India.— Adil Anwar (@AdilAnw50648014) December 25, 2017
You forget history: India returned more then 90,000 Pak soilders after Bangladesh war. India still allowing Pak paitents to come India for treatment without Glass.
— mihir gautam (@mihirg) December 25, 2017
आप बता दें की जाधव और उनके परिवार के लिए पाकिस्तान सरकार ने शॉर्प शूटर, पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरे अर्द्धसैनिक बलों तैनाती की थी| जिस रास्ते में विदेश मंत्रालय है उसके आस पास के इलाके में आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी थी|