नमस्कार दोस्तों, कोलकाता से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि कोलकाता के लेक टाउन इलाके में बंद हो चुके एक सिनेमाघर (Cinema Hall) में में शुक्रवार रात को भयंकर आग लग है, इस हादसे में 2 लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है, दमकल विभाग द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि ‘‘मिनी जया’’ सिनेमाघर में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कम से कम 15 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए उपयोग में लाया गया है। इस इलाके के दमकल मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर घटना का जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने कहा की आग संभवत: स्टोव से लगी जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पका रही थी।वह दोनों इस सिनेमा हॉल के सबसे ऊपर मंजिल पर रहते थे।
Kolkata Massive Fire in Mini Jaya Cinema Hall, 2 injured News in Hindi
वही सिनेमा हॉल के मालिक का भी है कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्टोव से आग लगी जिस पर सिनेमाघर की देखभाल करने वाले व्यक्ति की पत्नी खाना पकाया करती थी, इस हादसे में महिला भी काफी झुलस चुकी है, महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया है, महिला के साथ साथ उसका पति भी इस आग में झुलसा है, और उसे भी हस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दमकल विभाग के अलावा पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकार घटनास्थल पर घटना का जायजा लेने पहुंचे है, स्थानीय लोगों ने बताया कि सिनेमाघर (Cinema Hall) लगी आग उन्होंने शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर देखी थी, उसके तुरंत बाद बिजली को भी काट दिया गया।
दमकल विभाग की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रही है, दमकल विभाग ने बताया कि सिनेमा हॉल का एक बहुत बड़ा भाग आग में जलकर खााक हो गया है, यही नहीं बल्कि प्रोजेक्ट रूम को भी इस आग के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। वैसे आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभी आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।