पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चाँदनी चौक में मौजूद बउ बाजार क्षेत्र के एक दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह के लगभग 5 बजे की है। इस भयावह अगनि में एक दुकान के पूरी तरह से जलने की खबर सामने आयी है। दुकान के अंदर सामान होने के कारण वहा चारो ओर गुबार भर गया।
Kolkata Fire Broke Out At Chandni Chowk Market
दुकान में आग की लपटे बहुत तेजी भी फैल गई। आग से निकलने वाली लपटों को देखकर आसपास के लोगो में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए मोके पर ही दमकल विभाग टीम को बुला लिया गया। दमकल अधिकारी का कहना है की आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मोके पर मौजूद थी। इस घटना में किसी के हातायत होने की खरबर नहीं है।
दुकान में कैसे लगी आग ? (Kolkata Fire Reason)
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के चांदनी चौक के बउ बाजार में लगी आग का, अभी तक आग लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात यह है की इस भीषण आग में किसी के जान को कोई हानि नहीं हुई है। वही पर दमकल टीम के एक अधिकारी ने बयान दिया की आग सुबह 5 बजे लगी जिसमे एक दुकान पूरी तरह जल गए।
देशभर के कई इलाकों से आग लगाने की घटना सामने आ रही है। लगातार बढ़ती तेज उमस और बढ़ते तापमान से ऐसी आंशका लगातार बनी रहेगी। सरकार को जल्द ही इसके लिए कोई सख्त कदम उठाना चाहिए, और न केवल सरकार बल्कि आम नागरिको को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
इसे भी पढ़े – Delhi Narela Plastic Factory Fire News | नरेला की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
पहले भी आग की घटनाएं सामने आ चुकी है !
इस घटना से पहले भी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के तंगरा इलाके के एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। यह आग 12 मार्च को लगी थी। यह आग इतनी भयावह थी की दमकल की 15 गाड़ियों को एक साथ काम करना पड़ा था। बंगाल में पिछले 2 महीने में ये आग लगाने की यह दूसरी घटना है।
इसे भी पढ़े – Fire in Delhi Gaushala News | दिल्ली गौशाला में लगी आग, दर्जन भर गाय जिंदा जलीं