मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किडनैपिंग करने वाले एक गैंग ने अपने मकसद को अंजाम देने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला, जिसे सुन सब रह गए हैरान| बता दें की कुछ बदमाशों ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर, पुलिस को बुलाया और पुलिस वैन में बैठे तीन पोलिसकर्मियों को बंधक बना कर पुलिस वैन को लूट लिया| यही नहीं ें बदमाशों ने पोलिसकर्मियों से उनकी वर्दी भी उतरवा दी| बदमाशों ने पुलिस वैन के साथ साथ पोलिसकर्मियों की वर्दी को भी लूट लिया| पुलिस वैन और वर्दी के साथ एक वारदात को अंजाम देने के लिए चल दिए|
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एसपी इकबाल रियाज ने इस बात की पुष्टि की है की पोलिसकर्मियों से बदमाशों ने पुलिस वैन तथा उनकी वर्दी और बंधक बना कर छीना| पुलिस वैन करीब 45 मिनट तक बदमाशों के पास ही रही| हलाकि पुलिस ने बाद में इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| यह गिरफ़्तारी छापेमारी के बाद हुई| पन्ना जिले के एसपी ने बताया की 11.30 बजे पुलिस के पास 100 नंबर पर कॉल आया था| यह कॉल मदद के आया था| जिसके बाद एएसआई सुभाष दुबे, हेड कांस्टेबल प्रकाश मंडल, और ड्राइवर शराफत खान कॉल पर बताए हुए पते पर पहुँचे| घटना स्थल पर पहुंचने पर पोलिसकर्मियों ने देखा की एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ है|
पोलिसकर्मियों के इस शख्स के पास पहुंचने पर उस शख्स ने पुलिस वालो पर गन तान दी और पहले से ही घात लगाए उसके अन्य साथी भी वह पहुँच गए| बंदूक की नौक पर पोलिसकर्मियों को इन आरोपियों ने एक दूसरी कार में बंधक बना लिया| इन आरोपियों ने पुलिस की वैन के साथ पोलिसकर्मियों की वर्दी को भी वारदात के लिए इस्तेमाल किया| पास के गांव में इन बदमाशों ने 20 साल की एक लड़की को किडनैप किया| किडनैप हुई लड़की के पिता ने पुलिस वैन को देख कर घर का दरवाजा खोला| पुलिस के भैस में आए आरोपियों ने लड़की को पूछताछ के बहाने पुलिस थाने ले जाने की बात कही| इन आरोपियों ने बताया की लड़की के पिता को किसी प्रकार का शक न हो उसके लिए उन्होंने लड़की के पिता को भी साथ चलने के लिए कहा|
ये भी पढ़े- चंद्र ग्रहण 2018: जाने कब और किस समय होगा चंद्रग्रहण
गुड़गाँव: युवती को कार में से खींच कर गैंगरेप, बंदूक की नोक पर पति और देवर को बनाया बंधक
कुछ दूरी पर लड़की के पिता को बदमाशों ने गाड़ी से फैक दिया| लड़की को लेकर यह बदमाश उस जगह पहुंचे जहाँ इन बदमाशों ने पोलिसकर्मियों को बंधक बनाया था| वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पुलिस को वर्दी और पुलिस वैन को दे कर, फरार हो गए| पुलिसकर्मी नजदीक स्थित अमनगंज पुलिस स्टेशन जाकर, इस पूरी घटना की जानकारी दी| पुलिस को अभी तक इस किडनैपिंग का कोई कारण नहीं पता चल पाया है| पुलिस ने दावा किया है की उन्होंने एक किडनैपर की पहचान हो गई है|