नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Temple) सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर आते हैं लेकिन आज सुबह को मंदिर में भगदड़ से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हो गए। यह हादसा मासिक मेले के दौरान भीड़ के दबाव के कारण हुआ। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Khatu Shyam Temple Stampede News in Hindi
राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई जिस हादसे कारण 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि अन्य इस हादसे में घायल हो गए हैं। यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है जब एक मासिक मेले के दौरान यह मासिक मेले में भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। मौके पर ही पुलिस और प्रशासन अधिकारी पहुंचे और हालत पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और घायलों को इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
मासिक मेले के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के हादसा मासिक मेले में शामिल होने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण हुआ। सोमवार सुबह मंदिर का प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गई। श्रद्धालुओं ने एक साथ मंदिर में घुसने की कोशिश की जिस वजह से वहां धक्का-मुक्की और अफरातफरी का माहौल हो गया और देखते-देखते भगदड़ मच गई। जिसमें बाबा के दर्शन करने आए 3 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर
इस भगदड़ मैं 3 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और इसके साथ कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद तुरंत ही पुलिस और मदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उसमे दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने की वजह से उनको जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौके पर हालत संभालने में लगे हुए है।