नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है और आप भी इस विषय पर कहीं ना कहीं सुन चुके हो गए या फिर कोई सोशल मीडिया पोस्ट देख चुके होगे, जी हां हम बात कर रहे हैं खान सर के असली नाम के बारे में (Khan Sir Real Name) सभी के मन में जिज्ञासा है कि आखिरकार खान सर का असली नाम क्या है ? और आज इसी विषय पर हम बात करने वाले हैं।
khan Sir Ka Real Naam Kya Hai ?
बिहार की बोली में पढ़ाने वाले खान सर अपने छात्रों को G.S ( जनरल स्टडी) पढ़ाते हैं, लेकिन इन दिनों वह विवादों में घिरे हुए हैं। 24 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो के बाद से वह चर्चा का विषय बने हैं। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए हो रहे विरोध प्रदर्शन की मिस्ट्री समझाई, जिसमें कुछ बच्चे प्रोटेस्ट का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे थे उन्हीं बच्चों को पॉइंट करते हुए खान सर ने एक टिप्पणीकी, जिसके बात से विवाद शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है कि आखिरकार यूट्यूब पर (Khan GS Research Centre) वाले चैनल पर पढ़ाने वाले अध्यापक का असली नाम क्या है?
चली पहले हम बात कर लेते हैं आखिरकार खान सार करते क्या हैं ? आपको बता दें कि वह जनरल स्टडी के टॉपिक देसी भाषा में अपने छात्रों को पढ़ाते हैं, और वह अपनी वीडियोस को यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करते हैं, और उनके यूट्यूब का चैनल का नाम (Khan GS Research Centre) है, जिस पर 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। खान सर की वीडियो को गलत तरीके से इंटरनेट पर परोसा जा रहा है और एक विवाद खड़ा किया जा रहा है, विवाद बच्चे की टिप्पणी पर शुरू हुआ था, लेकिन अब इस विवाद ने एक अलग मोड़ ले लिया है, जोकि खान सर के नाम पर है।
खान सर का असली नाम क्या है ?
इस विवाद को देखते हुए द लल्लनटॉप न्यूज़ चैनल ने खान सर और अमित सिंह काम से पर्दाफाश करने के लिए खान सर से बातचीत की जहां पर खान सर कहते हैं कि ” नाम से किसी भी व्यक्ति को जानना नहीं चाहिए, केवल इतना समझना चाहिए कि मेरा नाम क्या है, वह अलग बात है की अन्य लोग मुझे क्या कह कर बुलाते हैं वो अलग बात है। इसी तरह उन्होंने कई बातें कहीं और कहते हैं कि मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि मेरा नाम क्या है और मुझे क्या बुलाते हैं कोई मुझे अमित सिंह कहता है तो कोई मुझे खान सर। मुझे अपना असली नाम बताने में कोई संकोच नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है तो उसे चलने दिया जाए, समय आने पर मैं अपना नाम सबके सामने उजागर कर दूंगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तक खान सर के असली नाम का खुलासा नहीं हो सका समय आने पर खान सर खुद अपना नाम अपने दर्शकों के साथ शेयर करें। लेकिन खान सर द्वारा कही गई बात सत्य है कि किसी व्यक्ति के नाम का महत्व नहीं होता बल्कि उसके कर्म महत्व होते हैं। खान सर जो काम कर रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। आपकी खान सर को लेकर क्या विचारधाराएं हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथी साथ अगर आपको खान सर का असली नाम पता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह के रोचक खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।