Home सुर्खियां Khalistani Terrorist Panjwad killed in Lahore: खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की...

Khalistani Terrorist Panjwad killed in Lahore: खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या!

नमस्कार दोस्तों, विदेश से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान के लाहौर में हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी पाकिस्तान में नाम बदलकर रह रहा था, और खालिस्तानी गतिविधियों का चोरी छुपे समर्थन किया करता था, राजस्थानी गतिविधियों को बढ़ावा देता था।

The Kerala Story Box Office Collection & kamai Day 2: माउथ पब्लिसिटी से बड़ी संख्या में फिल्म को देखने लोग थिएटर पहुंच रहे है।

Khalistani terrorist Paramjit Singh Panjwad was shot dead in Lahore, Pakistan News in Hindi | खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या!

Khalistani Terrorist Paramjit Singh Panjwad killed in Lahore Pakistan News

अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ को लाहौर मे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनायां। बाइक पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने लाहौर में जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी के अंदर घुसकर खालिस्तानी आतंकी को कई गोलियां मारी, और इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए, गोलिया लगने के कारण पंजवड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या!

भारतीय एजेंसियों के अनुसार, पंजाब के चंडीगढ़ में 30 जून 1999 में पासपोर्ट कार्यालय के पास जो  बम ब्लास्ट किया गया था, इस घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ ने अंजाम दिया था, इस आत्मघाती हमले में 4 लोग घायल हो गए थे, बम को एक स्कूटी के डिग्गी में रखा गया था।

9 आतंकियों की सूची में इस आतंकी का भी नाम शामिल

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने साल 2020 में 9 आतंकवादियों की सूची जारी की थी, जिसमें खालिस्तानी आतंकी पंजवड़ का नाम भी शामिल था। इस लिस्ट में पंजवड़ के अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के चीफ वधावा सिंह बब्बर का नाम भी शामिल था, जो तरनतारन में ही दासूवाल गांव का रहने वाला है।

पाकिस्तान में नाम बदलकर रह रहा था खालिस्तानी आतंकी

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि तरनतारन में ही दासूवाल गांव का रहने वाला है। जो कि एक आतंकवादी संगठन है, और अक्सर अपनी आतंकी गतिविधियों से भारत में अराजकता फैलाने का प्रयास करता है। काफी लंबे समय से वह अपना नाम बदल कर पाकिस्तान में रह रहा था, इस खालिस्तानी आतंकी ने पाकिस्तान में अपना नाम मलिक सरदार सिंह रख रखा था, कुछ जानकारी के मुताबिक 1986 में पाकिस्तान गया था। देश और दनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Fire Broke Out in A Godown in Pune: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक गोदाम में आग लगने से वहां काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here