नमस्कार दोस्तों, खालिस्तानी आतंकवादियों को अपने देश में जगह देने वाले मामले में भारत के सख्त रुख के बाद अब कनाडा में खालिस्तानियो को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। 12 अगस्त और 14 अगस्त को कनाडा के सर्रे शहर में मंदिरों पर खालिस्तानी नारे लिखने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक कनाडा पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 12 और 14 अगस्त को कनाडा के सर्रे शहर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे और पोस्टर चिपकाए गए थे।यही नहीं खालिस्तानी आतंकियों द्वारा श्री वेंकटेश्वर महाविष्णु मंदिर और श्री माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर की दीवारों पर भी पेंट की मदद से भारत विरोधी और खालिस्तानी नारे लिखे गए थे।
Khalistani Terrorist Arrested in Canada
कनाडा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है हिंदू राष्ट्रीय (भारत) और कनाडा के बीच कुछ समय से काफी तनातनी चल रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में बयान दिया था कि कनाडा की जांच एजेंसी को लगता है कि सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की अंजेसियो का हाथ था। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी आतंकी था, लेकिन इसके बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी को कनाडा का नागरिक बताया था और इसे अपने देश की संप्रभुता को खतरा करार दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या इसी साल 18 जून 2023 को सर्रे शहर के गुरुद्वारा के बाहर अज्ञात हमलावरों ने जान से मार दिया था।
भारत के सख्त रुख का असर दिखना शुरू
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप के बाद, कनाडा ने भारत के उच्चायोग के एक सुनिश्चित दिप्लोमेट को निकाल दिया था। उसके बाद, भारत ने कड़ा कदम उठाया और कनाड़ा के दूत को देश से बहार का रास्ता दिखाया। फिर भारत ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देना भी अनिश्चितकाल तक रोक दिया।हाल ही में, भारत ने कहा कि कनाड़ा को अपने दिल्ली उच्चायोग से 41 दिप्लोमेट्स को 10 अक्टूबर तक वापस बुलाना होगा।
भारत ने कहा था कि 10 अक्टूबर के बाद कनाडा के इन राजनयिकों को जेनेवा समझौते के तहत मिलने वाली सुरक्षा नहीं दी जाएगी। भारत द्वारा इन सभी कठोर कदमों के बाद कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।