Home सुर्खियां Kerala Elephant Death Case: गर्भवती हथिनी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकि...

Kerala Elephant Death Case: गर्भवती हथिनी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकि 3 से पूछताछ

Kerala Elephant Death Case: गर्भवती हथिनी से हुए दुष्कर्म के बाद पूरे देश में एक लहर दौड़ गई, और सभी इस विषय पर चर्चा करने लगे सोशल मीडिया हो या फिर न्यूज़ चैनल सभी जगह इसकी आलोचनाएं की जारी थी। देश में इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। यही कारण है कि इस मुद्दे ने पूरे देश में अपने पांव पसार लिए। लेकिन आपको बता दें कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, यह जानकारी खुद केरल के वन मंत्री राजू ने दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर 3 लोगों से पूछताछ की जा रही है। अगर आपको अभी तक नहीं मालूम कि आखिरकार गर्भवती हथनी का मामला क्या था ? तो इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Kerala Elephant Death Case केरल के पलक्कड में pregnant Elephant की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, 3 लोगो से की जा रही है पूछताछ, किसने दिलवाया इंसाफ ?

जब यह घटना लोगों के सामने आई, तू लोगों में खासा आक्रोश देखा गया लोगों ने इस पूरे मामले पर काफी निंदा करी और सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ दी। यह कारण रहा की आज दोषियों को पकड़ लिया गया है। दरअसल केरल के साइलेंट वैली नेशनल पार्क की एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था।  जैसे ही गर्भवती हथनी ने अनानास को खाया तो वह फल हथनी के मुंह में फट गया, जिसके कारण हथनी का झगड़ा बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के कुछ दिन बाद हथनी की मृत्यु हो गई।

जब बाद में हथिनी पोस्टमार्टम किया गया, तो यह बात सामने निकलकर आई आई की गर्भवती थी। जिसके बाद इस मामले ने बहुत तेजी से दुख पकड़ा उन लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता गया। देश के हर कोने से अपराधियों को सोने की मांग की जाने लगी और सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा३५० ने लगी। जिसके बाद केरल सरकार ने जांच के लिए वन विभाग की विशेष जांच टीम का गठन किया। अब यह देखना होगा कि अपराधियों को किस प्रकार की सजा दी जाती है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि सरकार ने इस पर कार्रवाई की और दोषियों को पकड़ा। यह केवल आप लोगों के सहयोग से हो पाया, अगर लोग सोशल मीडिया पर आलोचना नहीं करते तो शायद ही अपराधियों को सजा मिल पाती। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे350

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here