नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Helicopter Crash) के कारण पायलट समेत 7 लोगों की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर एक्सीडेंट (Helicopter Accident in Kedarnath) केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के करीब हुआ है। अभी एक्सीडेंट का सही कारण पता नहीं चल पाया है, अभी फ़िलहाल यही माना जा रहा है कीखराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है। तो चलिए विस्तार में खबर पढ़ने है।
Kedarnath Helicopter Crash News in Hindi (Photos & Videos)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का था और यह गुप्तकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारघाटी में गरुड़चट्टी के करीब अचानक यह क्रैश हो गया।
@UTDBofficial @MygovU
How were the helicopters permitted to fly in such a weather ? This video was captured by me on 11th October 2022. Despite of hail storms at Kedarnath and bad weather helicopters were operating. Tickets were blacked for 15k – 20k per seat. pic.twitter.com/YpeHsO3Z1W— Shivam Joshi (@ShivamJoshi17) October 18, 2022
हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 की मौत, वीडियो और फोटोज आई सामने!
चश्मदीद के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, इस दौरान बारिश हो रही थी साथ ही साथ धुंध भी हो रही थी।, धुंध इतनी अधिक थी की कुछ मिटेर दूर देखना भी मुश्किल था। शुरुआती जांच में यही निकल कर सामने आया है कि भारी धुंध भारी होने के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हुआ है।
Six people died in the helicopter crash in Phata kedarnath, Pray for #Kedarnath 🙏 pic.twitter.com/9Xi2BuePBQ
— Prayag (@theprayagtiwari) October 18, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में 7 लोगों की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने यह बताया की राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
Six people died in the helicopter crash in Kedarnath Phata, Uttarakhand. 🙏#helicoptercrash #Kedarnath #Uttarakhandpic.twitter.com/IhGP8Zm8na
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) October 18, 2022
गरुड़चट्टी के नजदीक हुए हादसे ((Kedarnath Helicopter Crash) के बाद केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश सरकार के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Helicopter Crash) की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जो की बेहद भयावक है। देखा जा सकता है की हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए, और चारो और आग लगी हुई है।
उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे की जांच के आदेश भी दिये गए हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए, एक ट्वीट किया है। आपके जानकारी के बता दे कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे से पहले यह हादसा हुआ है। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।