नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के माधव नगर से आग लगने की खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधव नगर के बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग (Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan) गई। फैक्ट्री से धुएं के उड़ते गुबार देख कर लोगों में अफरा—तफरी मच गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना बरगवां स्थित इस गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री की है।
Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन दमकल विभाग के आने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम कटनी सहित आर्डिनेंस फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया। मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित नगर निगम के अधिकारी पहुंच चुके हैं, आसपास अन्य फैक्ट्री होने के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।
Katni News : बरगवां में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां कर रहींं मशक्कत#KatniNews #MadhypradeshNews #Bargawan #MadhavNagar #BargawanIndustrialArea #SatnamPolymersGuruNanakPlasticFactoryhttps://t.co/IdQZhcjSxc pic.twitter.com/XjFjolbOU1
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 12, 2023
कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इतने जान-माल का हुआ नुकसान!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में सतनाम पॉलिमर्स गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह के तकरीबन 7:00 बजे की है भीषण आग लगी थी, शुरुआत में केवल थोड़ी सी आग लगी थी जिसे देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया इसके कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।
Katni News : बरगवां में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां कर रहींं मशक्कत#KatniNews #MadhypradeshNews #Bargawan #MadhavNagar #BargawanIndustrialArea #SatnamPolymersGuruNanakPlasticFactoryhttps://t.co/IdQZhcjSxc pic.twitter.com/JvMIxHdV3J
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 12, 2023
गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग को बुझाने के लिए कितनी दमकल ड़ियां लगी?
दमकल विभाग की 1 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्लास्टिक होने के कारण उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास अन्य फैक्ट्री होने के कारण आग बढ़ने का खतरा बढ़ रहा था।
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के दौरान कोई भी नहीं था, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण है आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करेगी।