Home सुर्खियां Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan: कटनी में गुरु नानक...

Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan: कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इतने जान-माल का हुआ नुकसान!

नमस्कार दोस्तों, मध्यप्रदेश के माधव नगर से आग लगने की खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधव नगर के बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग (Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan) गई।  फैक्ट्री से धुएं के उड़ते गुबार देख कर लोगों में अफरा—तफरी मच गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना बरगवां स्थित इस गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री की है।

Fire Broke Out in A Godown in Pune: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक गोदाम में आग लगने से वहां काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत

Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan Madhya Pradesh Breaking News in Hindi | katni Fire Fierce Fire in Guru Nanak Plastic Factory| कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन दमकल विभाग के आने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम कटनी सहित आर्डिनेंस फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया। मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित नगर निगम के अधिकारी पहुंच चुके हैं, आसपास अन्य फैक्ट्री होने के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।

कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इतने जान-माल का हुआ नुकसान!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बरगवां इंडस्ट्रियल एरिया में सतनाम पॉलिमर्स गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में  सुबह के तकरीबन 7:00 बजे की है भीषण आग लगी थी, शुरुआत में केवल थोड़ी सी आग लगी थी जिसे देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया इसके कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग को बुझाने के लिए कितनी दमकल ड़ियां लगी?

दमकल विभाग की 1 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्लास्टिक होने के कारण उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास अन्य फैक्ट्री होने के कारण आग बढ़ने का खतरा बढ़ रहा था।

Katni Fierce Fire in Plastic Factory in Bargawan Madhya Pradesh Breaking News in Hindi | katni Fire Fierce Fire in Guru Nanak Plastic Factory| कटनी में गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के दौरान कोई भी नहीं था, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण है आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here