नमस्कार दोस्तों, कश्मीर से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, ध्यान दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या (Kashmiri Pandit Woman Teacher Shot Dead) कर दी। यह जानकारी कश्मीर पुलिस ने मीडिया के साथ साझा की है। तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Kashmiri Pandit Teacher Shot Dead
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला जिनकी उम्र 36 वर्ष थी, उन पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कश्मीरी पंडित रजनी बाला को मृत घोषित कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रजनी बाला गोपालपुर (Gopalpur) में बतौर पर शिक्षिका तैनात थीं।
This is Hindu Govt teacher Rajni Bala. Coward Islamist terrorists shot her in the head. She was a teacher for last 5 years, staying at Kulgam town, South Kashmir but used to travel everyday to interiors of Gopalpora to teach which is 10kms away. Hindus have always been a target. pic.twitter.com/ZXxdJ2aUvn
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 31, 2022
kashmiri Pandit Murder News in Hindi
पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इलाके के चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है, और आतंकियों की खोज की जा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस महीने यह दूसरा मामला है जब जम्मू-कश्मीर में किसी कश्मीर पंडित को मौत के घाट उतारा गया है। 12 मई 2022 को राहुल भट् की बडगाम (Budgam) जिले की चदूरा तहसील कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो की एक कश्मीरी पंडित थे।
Hindu Genocide in Kashmir is Constant, Continuous and unabated.The continuous Policy of “Denial of Hindu Genocide” by the State of India with Disinformation Campaign of Normalcy in Kashmir
Jihadists Killed one more Hindu (Rajni Bala) in Kulgam.
Who Next? Mr.@narendramodi https://t.co/yUQhhhEbPY pic.twitter.com/SxYqjukZ5Z— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 31, 2022
पीएम स्पेशल इम्पलॉयमेंट पैकेज पर घाटी में भेजे गए थे !
आपकी जानकारी बता दें कि मई के महीने में जम्मू कश्मीर में कुल 7 जाने गई है, इनमें से चार नागरिक ओर तीन पुलिसकर्मी थे, जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे। इस प्रकार की लगातार वारदात सामने आने के बाद, और कश्मीर पंडित की हत्या करने के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे है। गौर करने वाली बात यह है कि आतंकवादी द्वारा अब जिस महिला की हत्या की गई है उसे भी पीएम स्पेशल इम्पलॉयमेंट (PM special employment) पैकेज पर घाटी में भेजा गया था। यह सभी वारदातें इस ओर इशारा करती है की जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को फिर एक बार डराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों के मन में दहशत बन सके। भारत सरकार को इस प्रकार की घटना पर रोकथाम लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
हिना खान हॉट फोटोशूट वीडियो | Hina Khan Photoshoot | तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश