नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक से एक दुखद खबर (karnataka Waterfall Accident) निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कर्नाटक में एक झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान फिसलकर डूबने से चार छात्राओं की मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि यह घटना शनिवार दोपहर की है, बताया जा रहा है की यह घटना बेलगावी तालुक की सीमा के पास स्थित किटवाड़ जलप्रपात में हुई। मारे गए तीनों छात्र बेलागवी के रहने वाले थे और कामत गली में स्थित एक मदरसे के छात्राएं थीं। तीनों छात्रों की पहचान की जा चुकी है उज्ज्वल नगर की आसिया मुजावर (17), अंगोल के कुदशिया हसन पटेल (20), बेलगावी के जाटपत कॉलोनी की रुखसार भिस्ती (20) और तस्मिया के रूप में हुई है।
karnataka Waterfall Accident News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मदरसा के कुल 40 छात्र शनिवार की सुबह किटवाड़ झरना घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि यहां उस दौरान हुआ जब वे झरने के पास खड़े होकर कुछ लोग अपने स्मार्टफोन से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान छात्रों का नियंत्रण बिगड़ा और 5 छात्र झरने के पानी में गिर गए, वहा कोई भी ऐसा व्यक्ति मौजूद नहीं था जिसे तैराकी आती हो। इस लिए लड़कियों की जान नहीं बचाई जा सकी।
सेल्फी लेने के दौरान झरने से फिसल कर 4 छात्राओं की गई जान, एक की स्थिति बेहद गंभीर!
झरने के गिरने के बाद एक लड़की को किसी तरह से बचा लिया गया, किसी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि छात्रा की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। आपसी की खबर इलाके में फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के नजदीक एकत्रित हो गए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण रखने के लिए भारी पुलिस की तैनाती की गई।
नहीं लेते लोग सिख !
आपको बता दें कि यह पहला हादसा नहीं है जब सेल्फी लेने के कारण इस तरीके से किसी की जान गई है, पहले भी कई घटनाएं ऐसी सामने आ चुकी है जिसमें सेल्फी लेने के दौरान हादसे हुए और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। लेकिन इसके बावजूद लोग इन इन घटनाओं से सीख नहीं लेते, और समय-समय पर हमें ऐसी घटना सुनने को मिलती रहती है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरू बताये देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।