Home सुर्खियां karnataka hijab row Latest News in Hindi | सिख छात्र को पगड़ी...

karnataka hijab row Latest News in Hindi | सिख छात्र को पगड़ी पहनकर कक्षा में जाने की मिली इजाजत!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है हिजाब विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ था, जो अब केवल भारत में ही सीमित नहीं रह गया बल्कि इस मुद्दे पर विश्व भर में बात की जा रही है। लेकिन इसी बीच खबर सामने आ रही है कि हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला राज्य के एक कॉलेज ने अमृतधारी सिख लड़की को पगड़ी हटाने के लिए कहा है। जिसके बाद मंगलुरु के एक स्कूल ने एक सिख छात्र को पगड़ी के साथ  स्कूल में प्रवेश करने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस मामले में एक एनजीओ ने हस्तक्षेप किया, और इस मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचाया, जिसके बाद सिख छात्रों को स्कूल में जाने की अनुमति दी गई।

karnataka hijab row Latest News in Hindi | सिख छात्र को पगड़ी पहनकर कक्षा में जाने की मिली इजाजत, सीएम तक पहुंची थी बात | Sikh Student Allowed to Attend Classes With Turban After CM Intervention

karnataka hijab row Latest News in Hindi

इस मामले के सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने चाइल्डलाइन से इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के मंगलुरु में एक प्राइवेट पगड़ी पहनने के कारण 6 साल के एक सिख लड़के को प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया, और अब यह कहा जा रहा है कीसिख समुदाय के छात्रों को ‘पटका’ और ‘करा’ पहनने की अनुमति थी और फिर भी छात्र को कक्षाओं में जाने से क्यों रोका गया ?

आपकी जानकारी के बता दे कि यह विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ था, जहा एक स्कूल में कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहन कर क्लास में बैठने की आवाज उठाई थी, जिसके बाद हिन्दू छात्रों ने इस सब का विरोद किया और कहा अगर इन्हे अनुमति दी जाती है। तो वह भी भगवा गमछा पहन कर आएंगे, और अब यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, अब इसमें सिख समुदाय का नाम भी शामिल हो गया है। अब यह देखना है की यह मामला कहा जा कर खत्म होने वाला है। इस खबर पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके जरूर बातये। देश और दुनिया की जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here