नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक के बागलकोट से एक बार फिर हिंसक सांप्रदायिक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के दो समूहों के बीच झड़प हुई जिसमें चाकू से हमला किया गया। दोसा में हुई इस सांप्रदायिक झड़प में कम से कम 4 लोग घायल हो गए हैं। बेहद मामूली बात पर हुई एक बहस ने सांप्रदायिक झगड़े का रूप ले लिया। मामले की संगीता को बढ़ते हुए वहां पर धारा 144 लगा दी गई है।
karnataka Communal Riots News in Hindi
कर्नाटक के बागलकोट जिले बुधवार को 2 समूह के बीच हुए हिंसक झड़प की बात सामने आई है, झड़प के दौरान 3 लोगों पर चाकू से हमला भी किया गया। मामले की बढती गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने झड़प वाले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट की माने तो एक दूसरे पर हमला करने के दौरान हमलावरों ने कुछ वाहनों को भी जला दिया। बुधवार को है हिंसक झड़प में कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए स्थिति पर काबू पाया और उस इलाके में शुक्रवार पर धारा 144 लागू कर दी है।
हिंदू जागरण वेदिके के जिला सचिव अरुण कट्टिमणि पर हमला
कर्नाटक में हुई है एक सांप्रदायिक झड़प बताई जा रही है। रिपोर्ट की माने तो हिंदू जागरण वेदिके के जिला सचिव अरुण कट्टिमणि और उनके साथ दो दोस्तों पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। यह मामला करीब शाम के 6:00 बजे का है जब अरुण कट्टी मनी अपने दो दोस्तों के साथ केरल शहर में एक बस स्टॉप की ओर जा रहे थे। उसी समय पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने अरुण पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद उसके सिर पर लोहे की रॉड से भी हमला किया गया यही नहीं उसके साथ जा रहे हो दो दोस्तों का चाकू से हमला किया गया। घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
धारा 144 लगाई गई
बाइक सवारों द्वारा अरुण पर किए गए हमले के बाद आक्रोशित भीड़ ने सब्जी मंडी में एक दुकान में आग लगा दी। दोनों समुदायों की तरफ से झड़प के दौरान दुकान और गाड़ियों को निशाना बनाया गया। कई गाड़ियों को जला भी दिया गया। इस पूरे घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। बढ़ती झड़प की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से रात 11:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे तक धारा 144 लगा दिया गया।