Home सुर्खियां karauli Rajasthan News in Hindi – पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा...

karauli Rajasthan News in Hindi – पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया गया !

हेलो दोस्त नमस्कार, राजस्थान से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, राजस्थान के करौली में स्थित एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। लेकिन बड़ी दुखद की बात यह रही की अस्पताल में पुजारी के इलाज के पुजारी ने दम तोड़ दिया। राजस्थान की पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को अपनी हिरासत में ले लिया है। आगे हम आपको राजस्थान के करौली में जलाए गए पुजारी मामले पर पूरी जानकारी देंगे, जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

RamVilas Paswan Death News in Hindi – रामविलास पासवान की मृत्यु कैसे और कहां हुई ?

Karauli priest burn alive in temple land issue main accused arrested by Rajasthan police, राजस्थान के करौली में एक मंदिर के पूजारी को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है
Karauli priest burn alive in temple land issue main accused arrested by Rajasthan police

एसपी मृदुला कछवा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। राजस्थान पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में  धार्मिक स्थल यानी मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने पर्चा बयान में बताया कि मेरा परिवार 15 बीघा मंदिर की जमीन पर खेती करता था।

बयान में बताया गया कि आरोपी कैलाश, शंकर और नमो मीणा ने उसके बाड़े (जमीन) पर कब्जा कर लिया।लेकिन  पंच-पटेलों नाम के सख्श ने पुजारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा ना करने का फरमान दिया था।जिसके बाद बुधवार को कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन परिवार ने उसके बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए। इस पूरे मामले को समझाने के लिए राजस्थान पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की  तलाश करना शुरू कर दि है, और पुलिस विभाग की ओर से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आर्डर दिए गए है। अपराध के 24 घंटों में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया था, बाकी अन्य आरोपियों की राजस्थान पुलिस तलाश कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए हमारी साइट को बुक मार्क करे।

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary Baby News in Hindi मां बनीं सपना चौधरी Live Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here