नमस्कार दोस्तों, कर्नाटक से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की करातगी-यशवंतपुर ट्रेन (Karatagi Yesvantpur Express train) संख्या 16545 का इंजन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे करातगी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया (train derails in karnataka), लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बता दे कि इस दौरान ट्रेन में काफी यात्री मौजूद थे, हालांकि सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित है और किसी की भी घायल होने के कोई खबर सामने नहीं आई है।
Karatagi Yesvantpur Express Train Derails in karnataka
तकनीकी कारणों से जैसे ही पता चला कि इंजन के आगे का पहिया पटरी से उतर गया है, लोको पायलट तुरंत एक्शन में आया और उसने ट्रेन की गति को धीमी कर दिया और ट्रेन को नियंत्रित किया। हालांकि ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था लेकिन डिब्बे पटरी से नहीं उतरे। यह घटना तब हुई जब बेंगलुरु के यशवंतपुर से रवाना हुई ट्रेन करातगी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी।
अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक करातगी-यशवंतपुर ट्रेन (Karatagi Yesvantpur Express train) में इस दौरान 100 से अधिक यात्री मौजूद थे। लेकिन सौभाग्य से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने के लिए होसपेट से क्रेन मंगाई गई है।
करातगी-यशवंतपुर ट्रेन पटरी से उत्तरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
स्टेशन के अलावा अधिकारियों अनीता से बातचीत में बताया कि करातगी से हुबली रूट पर चलने वाली दोपहर 2.15 बजे की ट्रेन रोक दी गई है। बेशक, करातगी-यशवंतरपुर ट्रेन 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है, करातगी स्टेशन के पास पहुंचते ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक कम हो गई थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया। दक्षिण पश्चिम मंडल रेल प्रबंधक समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके और स्थिति का ज्यादा ले रहे हैं। बाद में गंगावती और करातगी के बीच चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं। ट्रेन नंबर 07381 एसएसएस हुबली-करातगी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 16546 करातगी-यशवंतपुरा एक्सप्रेस पर असर पड़ा है। ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।