Home सुर्खियां Kanwariyas Railway Over Bridge Electric Current Jhansi | करंट से 6 कांवड़िये...

Kanwariyas Railway Over Bridge Electric Current Jhansi | करंट से 6 कांवड़िये झुलसे, दरोगा ने गोद में उठाकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र!

नमस्कार दोस्तों, झांसी से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें की मऊरानीपुर में ओरछा से कांवड़ लेकर जा रहे कुछ कांवड़िये (Kanwadis) रेलवे ओवरब्रिज पर करंट (Current) की चपेट में आ गए। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक करंट (Current) लगने से करीब छह कांवड़िये (Kanwadis) झुलस गए। इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलते ही वह मौका ए वारदात में पहुंची, और घायलों को अपनी गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, तो चलिए खबर विस्तार में पढ़ते हैं।

Delhi Dengue Cases Latest Update News in Hindi | दिल्ली में लगातार बढ़ रहा डेंगू का खतरा, MCD क्या कर रही है ?

Kanwariyas Railway Over Bridge Electric Current Jhansi

Kanwariyas Railway Over Bridge Electric Current Jhansi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओरछा से जल लेकर मऊरानीपुर के केदारेश्वर धाम पर जलाभिषेक करने कांवड़िये जा रहे थे। जैसे ही सभी कावड़िए रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे, तो उसी दौरान मनोज नाम के एक कावड़िया जिसकी उम्र 22 वर्ष थी उसे करंट लग गया, और फिर देखते ही देखते सभी कावड़िया करंट के चपेट में आ गए। इस घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने चक्का जाम कर दिया। मनोज को करंट इतना जोरदार लगा था कि उसकी नाक से भी खून बहने लगे थे।

करंट से 6 कांवड़िये झुलसे, दरोगा ने गोद में उठाकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र!

कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह मनोज को गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक लेकर गए, इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर अपने स्मार्टफोन में ले ली जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग उनकी तारीफें भी कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी और प्रशासन की लापरवाही पर भी लोग आक्रोश जता रहे हैं। फिलहाल अच्छी खबर यह है कि मनोज खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि भारी बरसात और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, गनीमत यह रही कि समय रहते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया नहीं तो कई कांवरियों की जान जा सकती थी। कांवरिया के मृत्यु के कई खबरें पहले भी सामने आ चुकी है। इस घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here