नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Kanpur Violence Update के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है उत्तर प्रदेश के कानपुर में में शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिमों द्वारा राज्य में दंगे किए गए थे, कानपुर दंगों की कई वीडियो सामने आ चुकी है, जो इस ओर इशारा करता है कि यह दंगे प्रीप्लान थे, इन दंगों में निजी संपत्ति को और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। कानपुर हिंसा में पेट्रोल बमो, पथरो के इस्तेमाल किया गया, जैसे-जैसे जांच पड़ताल की जा रही है कई खुलासे हो रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा से पहले पेट्रोल पंप पर दंगाईयों ने एक बोतल में पेट्रोल खरीदा था और पेट्रोल पंप के संचालकों ने नियमों को दरकिनार कर पेट्रोल बेचा, जिसका इस्तेमाल कानपुर में आगजनी के लिए किया गया।
Kanpur Violence Update in Hindi | इन पेट्रोल पंप वालो का लाइसेंस निलंबित
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कार्रवाई करते हुए दंगाइयों को बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। आपके जानकारी बता दे की 3 जून 2022 को नमाज पढ़ने के बाद मुसलमानों की भारी भीड़ सड़कों पर उतरी और अपने सामने आने वाली हर चीज को नुकसान पहुंचाया। कानपुर दंगों से जुड़ी कई वीडियो सामने आ चुकी है, एक वीडियो सामने आया जिसमें रेडी में पत्थर भरकर दंगाई पत्थरबाजी कर रहे हैं, एक दूसरी वीडियो सामने आ गया जिसमें एक युवक लाल कपड़ा दिखाकर दंगे शुरू करने के लिए इशारा देता है। इसी प्रकार की कई वीडियो जो स्पष्ट करता है, की यह दंगे अचानक नहीं हुए थे बल्कि इन्हे Plan करके किये गए है।
From the recent violence in Kanpur. This happened after Hindu shopowners refused to shutdown market over "gustaakhi".
Video shared by @MohtaPraveenn pic.twitter.com/EVJXPMsHve— Swati Goel Sharma (@swati_gs) June 5, 2022
उत्तर प्रदेश कानपुर हिंसा पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, चौराहों पर लगेंगे हार्डिंग!
आपकी जानकारी बता दे की बोतलों में पेट्रोल बेचने वाले पेट्रोल पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि बोतल में पेट्रोल बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथी साथ आपको बता दें कि 3 जून 2022 को कानपुर में हुई हिंसा के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए उनकी फोटो 50 हार्डिंग शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि इन सभी दंगाइयों की पहचान इलाके में लगे सीसीटीवी और लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो से की है। इसी के साथ दंगाइयों की संपत्ति जप्त की जाएगी, और उनके घरों पर बुलडोजर चला जाएगा। उत्तर प्रदेश के फैसले की आलोचना भी की जाने लगी है, सरकार द्वारा उठाए गए फैसले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Violence breaks out in #Kanpur after Friday prayers.
Stone pelting by peacefuls. https://t.co/fPjKHvGjFc— Stranger (@amarDgreat) June 3, 2022
Even muslim kids and youngsters participate in riots #KanpurViolence https://t.co/reAlj5G6NM
— Waine (@Vinod31926575) June 4, 2022