नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कानपुर हिंसा मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और 3 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच भी इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, सोशल मीडिया पर कानपुर दंगे की कई वीडियो वायरल हो रही है, उन्हीं के आधार पर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। तो चलिए जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Kanpur Violence Latest News in Hindi
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगे कहा की सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और और उनके संपत्ति को जप्त किया जाएगा, या फिर अपराधियों की संपत्ति को ध्वस्त कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के कानपुर में शुक्रवार को कथित तौर पर बाजार बंद को लेकर विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, कानपुर हिंसा (कानपुर वोइलेंस) में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि कानपुर हिंसा जब शुरू हुई जब कुछ लोगों ने दुकानों को बंद करने की कोशिश की जिसका दूसरे समूह ने इसका विरोध किया।
1 more Video that shows Ri0Ting in Kanpur by "Peacefuls" was PRE PLANNED. Stones stored beforehand & stones thrown to break CCTV camera #Kanpur #KanpurViolence pic.twitter.com/yxnd6HDfXQ
— Rosy (@rose_k01) June 4, 2022
कानपुर हिंसा में 36 गिरफ्तार, 3 प्राथमिकी दर्ज, संपत्ति को जब्त किया जाएगा या ध्वस्त ?
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हिंसा ( कानपुर वोइलेंस) का संज्ञान लेते हुए, शुक्रवार को सभी अधिकारियों को देते हुए कहा कि प्रदेश में अमन चैन कायम करने के लिए आरोपियों ( दंगाइयों) पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Violence breaks out in #Kanpur after Friday prayers.
Stone pelting by peacefuls. https://t.co/fPjKHvGjFc— Stranger (@amarDgreat) June 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों के बिच झड़प शुरू हो गई और दोनों ओर से पथराव और बम फेंके जाने लगे, देखते-देखते वहां के कुछ अन्य इलाकों में भी दंगे शुरू हो गए। इस पूरी हिंसा में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार दंगाइयों के खिलाफ कैसे कार्रवाई करती है, और कानपुर हिंसा में किन-किन लोगों के नाम सामने आते हैं ? देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Stones on the carts – level of preparation by musl¡m crowd in #Kanpur #KanpurViolence https://t.co/HMDcbO14fq
— Ajit Yadav 🇮🇳 (@ajityadav) June 4, 2022