नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कानपुर के कल्याणपुर थाने के दीवान की दबंगई ने एक सब्जीवाले की पूरी जिंदगी तबाह कर डाली, पुलिसकर्मी की बर्बरता के कारण एक गरीब व्यक्ति को अपने दोनों पांव बहाने पड़ गए। दरअसल थाने के सामने रोड किनारे टमाटर बेचने वाले का तराजू पुलिसकर्मी ने उठाकर पास की रेल पटरी पर फेंक दिया था, जब सब्जी वाला व्यक्ति तराजू को उठाने के लिए पटरी पर गया, उसी दौरान ट्रेन आ गई और उसके दोनों पांव कट गए। इस घटना के बाद पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।
Kanpur Vegetable Seller Legs Cut Off On Railway Track UP News in Hindi
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल्याणपुर थाने के सामने रोड के किनारे सब्जीवालों की दुकानें लगती हैं, लेकिन यहां पर दुकान लगाना नियम के विरुद्ध है, लेकिन कई सालों से गरीब परिवार अपना पालन पोषण करने के लिए यहां सब्जियां बेचते हैं। इन्हीं में शामिल लड्डू भी यहां टमाटर की दुकान लगा रखा था।
यूपी पुलिस की बर्बरता के कारण सब्जी वाले को गवानी पड़ी अपनी दोनों टांगे!
वहां पर मौजूद दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि दीवान राकेश कल्याणपुर थाने के दरोगा इस घटना के दौरान नशे में धुत था, पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचता है और लड्डू को खूब हड़काया, फिर अचानक उसकी तराजू उठाकर पीछे रेलवे लाइन पर फेंक देता है, इस दौरान सब्जीवाला पुलिसकर्मी के आगे हाथ पांव जोड़ता है और प्रार्थना करता है की ‘तराजू मत पर फेंकिए, मैं दुकान हटा रहा हूं…” लेकिन पुलिसकर्मी एक नहीं सुनता और सब्जी वाले का तराजू फेंक देता है, तराजू लेने के लिए वह दीवार फांद कर पटरी पर तराजू लेने के लिए जाता है, लेकिन इसी दौरान ट्रेन आ जाती है और उसके लपेटे में आकर वह अपनी दोनों टांगे गवा देता है।
सब्जी वाले की स्थिति गंभीर, पुलिस कर्मी सस्पेंड
जिसके बाद वहां पर चीकू कार मच जाती है, और सभी दुकानदार वहां पर एकत्रित हो जाते हैं और फिर कई पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच जाते हैं। खून से लथपथ सब्जी वाले को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से उठाया जाता है और कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जाता है, अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सब्जी वाले की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।