सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने शरद अरविंद बोबडे, जानिए इनके बारे में: सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस शरद अरविन्द बोबडे ने आज 18 नवंबर सोमवार को शपथ ग्रहण कर ली है। बता दें जस्टिस बोबडे, जस्टिस रंजन गोगोई की जगह लेंगे। अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देने वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ का हिस्सा रहे है जस्टिस शरद अरविंद बोबडे। जस्टिस बोबडे भारत के कितने नंबर के मुख्य न्यायाधीश बने? जस्टिस बोबडे का सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कितने महीने का कार्यकाल होगा? जस्टिस बोबडे का जीवन परिचय?
सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन है?
सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस की शपथ जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई। जस्टिस बोबडे ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह ली है। देश के चीफ जस्टिस के तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल लगभग 17 महीने का होगा। वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर्ड होंगे। Rajasthan Nagar Nikay Election Result 2019
#WATCH Delhi: Justice Sharad Arvind Bobde takes oath as the 47th Chief Justice of India. He succeeds Justice Ranjan Gogoi. pic.twitter.com/Spb5Eys5KS
— ANI (@ANI) November 18, 2019
जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ। उनके पिता मशहूर वकील थे। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कला व कानून में स्नातक किया। 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल में उन्होंने बतौर अधिवक्ता अपना पंजीकरण कराया। हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में 21 साल तक अपनी सेवाएं देने वाले जस्टिस बोबडे ने मार्च, 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली। 16 अक्तूबर 2012 को वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 12 अप्रैल 2013 को उनकी पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में हुई। Jharkhand Assembly Election 2019 Date
एक जज के रूप में उनका करियर 29 मार्च 2000 को शुरू हुआ जब उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्ति मिली। वह 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने। उन्हें 12 अप्रैल, 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किया गया था। दिल्ली में ग्रेजुएट कर्मचारियों को कम से कम 19,500 देनी होगी सैलरी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला