नमस्कार दोस्तों, झारखंड से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी में बता दे कि झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में स्थित त्रिकुट पहाड़ पर रविवार को अचानक रोप-वे (Ropeway Accident) का सैप टूटने से बड़ा हादसा हो गया था, दुखद खबर है कि इस हादसे में 2 महिलाओं की जान जा चुकी है। वही रेस्क्यू टीम ने 19 लोगों को बचा लिया है, खबरें सामने आ रही है की अभी भी 29 लोग फंसे हुए हैं। सोमवार सुबह एक बार फिर से राहत बचाव कार्य शुरू हुआ है। आप की जानकारी बताने की लोगों की जान बचाने के लिए इंडियन आर्मी के हेलीकॉप्टर को लगाया गया है, और बचाव अभियान जारी है।
Jharkhand Deoghar Ropeway Accident News in Hindi
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, झारखंड के देवघर जिले में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर को झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में स्थित त्रिकुट के पहाड़ों पर हुए हादसे वाले स्थान पर बचाओ अभियान के लिए लगाया गया है। , और ओप्रशन अभी भी जारी है।
This is our Indian air Force
Watch How they try to every efforts to save the Life who trapped in #Deoghar rop way inc!dents#OneNationOneProcurement #WaterwaysConclave #TransformationExpress #TejRan pic.twitter.com/5AyXhAmZrn
— 𝖐𝖍𝖚𝖘𝖍𝖎𝖎 𝖒𝖆𝖍𝖆𝖏𝖆𝖓 (@KhushiiMahajan) April 12, 2022
Forces rescuing a girl from the accident site.#DeogharRopewayAccident #ITBP #Deoghar pic.twitter.com/Dc9m4BW1Mx
— Manish Shukla (@manishmedia) April 11, 2022
#WATCH | 8 people have been rescued so far in the rescue operation. 40 more persons are yet to be rescued from ropeway site near Trikut in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/rLt7ys0iLB
— ANI (@ANI) April 11, 2022
एमआई-17 हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया गया
ट्रॉली में फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान रोपवे ट्रॉली तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन रोप-वे की राशियों के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है की अभी 29 लोग अलग-अलग ट्रॉलियों में लगभग 2500 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं, जिनकी जान अभी भी खतरे में ही। बता दे की यह भयानक हादसा रविवार शाम को हुआ था, तभी से लोग वहा फंसे हुए है।ट्रॉली में फंसे लोगों के लिए बिस्किट और पानी के पैकेट खाली ट्रॉली के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोग बेहद डरे हुआ है, और दुआ कर रहे है की उन्हें वहा से जल्द-से-जल्द बच्चा लिया जाये।
Two Mi-17 helicopters are involved in rescue operations in Deoghar district of Jharkhand where several people are stuck in a ropeway trolley due to a mishap. The operations are still on: Indian Air Force officials
— ANI (@ANI) April 11, 2022
Jharkhand Cable Car Accident
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुल 12 ट्रालियों में 48 लोगों के फंसे हुए है, जिसमे से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है, पर अभी भी वहा कुछ लोग फंसे हुए है। लेकिन बड़े दुःख की बात है की इस हादसे में 2 महिलाओ की जान जा चुकी है, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है की आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ है ? ये किसी लापरवाही थी या फिर कोई तकनीकी खराबी। इन सभी के सवाल जांच के बाद ही सामने आएगा। आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।