नमस्कार दोस्तों, झारखंड के धनबाद से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनबाद के झरिया कोयलांचल में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लि.) की एक कोयला खदान के धंस जाने से चोरी-छिपे कोयला निकाल रहे करीब डेढ़ दर्जन लोग दब गए है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 14 से 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है की यह हादसा भौरा नामक जगह पर स्थित खदान में सुबह के समय हुआ था। बता दे की इस कोयला खदान में देवप्रभा नामक आउटसोर्सिंग कंपनी खनन करवाती है।
Jharkhand Coal Mines Accident News
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कोयला खदान से रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग अवैध खनन कर कोयला निकालते हैं। शुक्रवार की सुबह खदान की छत अचानक धंस गई, उसके बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य युवक की मृत्यु गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में हुई।
धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी कोयला खदान, 3 की मौत, कई जख्मी
मलबे के नीचे दबे 8 से 10 उन लोगों को स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे से निकाला और उनकी जान बचाई, हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने दोनों शवों को रखकर गेट जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से तस्कर कोयले का अवैध उत्खनन करा रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही बताया गया की अवैध खनन के मुहाने की भराई कराई जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।