नमस्कार दोस्तों, बुंदेलखंड से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री जटाशंकर धाम में तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी बाबा का निधन हो गया है। बता दे की बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में पिछले 11 वर्ष से रह रहे तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी बाबा (बैल) आस्था का केंद्र बने हुए थे जिनका हाल ही में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है, अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक वह काफी लंबे बीमार चल रहे थे और जटाशंकर ट्रस्ट कमेटी में उनका इलाज कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जान सकी।
Jatashankar Dham Nandi Baba Death News in Hindi
नंदी बाबा निधन की खबर सामने आने के बाद संपूर्ण जटाशंकर धाम में शोक की लहर दौड़ गई है, निधन के बाद से धाम को बंद रखा गया है, बता दें कि उनका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ किया जायेगा। नंदी बाबा का जन्म किशनगढ़ में हुआ था। लक्ष्मण यादव नाम के शख्स के घर में उनका जन्म हुआ था। नंदी जब विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम पहुंचे तब उनकी आयु करीब 6 वर्ष की थी, नंदी बाबा के तीन आंखें और 3 सिंह होने के कारण वह आकर्षण का केंद्र था, और उन्हें लोग आस्था के तौर पर भी देखा करते थे।
कौन थे श्री जटाशंकर धाम के नंदी बाबा?
मंदिर परिसर में ध्यान नंदी बाबा का रैन बसेरा था, उस स्थान पर लगभग 6 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है, और वहीं पर उनकी समाधि बनाई जाएगी। इसी के साथ ही मंदिर परिसर ने नंदी बाबा की लगभग 2 लाख रुपए की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपको बता दें कि यह उत्तर प्रदेश और देश में पहला नंदी मंदिर होने वाला है।
श्री जटाशंकर धाम में तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी बाबा का निधन!
नंदी बाबा की अंतिम विदाई के बाद से नंदी बाबा से हूबहू मिलती-जुलती मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया गया, अभी जो जानकारी है उसके मुताबिक इस प्रतिमा को हाईटेक रूप दिया जाएगा। नंदी बाबा के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई, और उनके आखिरी दर्शन किए। क्या आपको नंदी बाबा के बारे में पहले से मालूम था? कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Who is Sandhya Devanathan in Hindi | कौन हैं संध्या देवनाथन फेसबुक (Meta) ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!