Home सुर्खियां Jan Dhan Yojana Physical Verification: 100 साल की बूढ़ी माँ की कहानी,...

Jan Dhan Yojana Physical Verification: 100 साल की बूढ़ी माँ की कहानी, जिसे बैंक जाना पड़ा VIDEO वायरल

ओडिसा में सरकारी सिस्टम के उदासीनता का एक नया मामला सामने आया। जहाँ एक बुजुर्ग महिला 100 साल की बुजुर्ग माँ को खटिया पर लेटा कर बैंक ले गयी। बैंक वालो ने माँ की पेंशन देने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन की शर्त रखी थी, जिसके बाद महिला अपनी माँ को लेकर बैंक पहुँची थी। महिला द्वारा अपनी माँ को बैंक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 70 साल की महिला अपनी 100 साल की माँ को खटिया पर लेटा कर ख़ासिटते हुए ले जा रही है। इनकी मदद करने के लिए कोई नही आया। यह खटना ओडिसा के नुआपडा जिले की है।

यह थी 100 साल की बूढ़ी माँ की कहानी

घटना सामने आने के बाद नुअपता के विधायक राजू ढोलकिया ने इस बात को लेकर कड़ी कारवाही करि। इस्थानिया विधायक ने कहा कि हमे वीडियो को देख घटना के बारे में पता चला जिसमे एक महिला को खटिया पर लेटा कर घसीटा जा रहा था। उन्हें पेंशन निकलवाने के लिए बैंक ले जाया जा रहा था। मै सरकार से विनती करता हूँ कि वह इस मामले के गहराई तक जाए और मुजलिम को उसकी सजह दिलवाए।

आपको बता दें कि मोदी जी के पहले कार्यकाल में जन धन योजना शुरू हुई थी। इस योजना के तहत देश के लोगो का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकर्त बैंको में खोला गया था। देश मे अबतक 38 करोड़ जन धन खाते खुल चुके हैं। लॉक डाउन के समय में सरकार ने गरीबों की आर्थिक मदद के लिए इन जन धन खातों में कुछ सहायता राशि भी भेजी है। हमारे साइट पर आने और हिंदी न्यूज़ पड़ने के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here