Home सुर्खियां Jammu Kashmir Tunnel Collapsed News Update in Hindi | जम्मू कश्मीर के...

Jammu Kashmir Tunnel Collapsed News Update in Hindi | जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में गुरुवार रात को बड़ा हादसा, मलबे में 10 लोग फसे?

जम्मू-कश्मीर के रामबाण जिले के मेकरकोट इलाके में कल रात यानि गुरुवार को बड़ा हादसा हो या गया। बीती देर रात निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस घटना के दौरान 9 लोग सुरंग के अंदर फंस गए, लेकिन अंदर फंसे 2 लोगो को सुरक्षित बहार निकाल लिए गया है। संभावना यही है की बाकि 7 लोगो को भी जल्द ही बाहर निकाल लिया जायेगा। हालांकि सुरंग में फंसे लोगो की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है की सुरंग में 10 मजदूर फंसे हुए है।

इसे भी पढ़े – Kashmiri Pandit Shot Dead | कश्‍मीर में आतंकियों ने सरकारी ऑफिस में घुसकर राहुल भट कश्‍मीरी पंडित की गोली मारकर हत्‍या की

Jammu Kashmir Tunnel Collapsed News Update in Hindi | A major accident in the Ramban district of Jammu and Kashmir on Thursday night, 10 people were trapped in the debris?

Jammu Kashmir Tunnel Collapsed News Update in Hindi

मौके पर मौजूद निर्माण अधिकारिओ के मुताबिक जब घटना हुई तो कई सारे बुलडोज़र, ट्रक आदि समेत बहुत सारी मशीन सुरंग के पास मौजूद थी। सुरंग के ढहने के ये सब पूरी तरह से डैमेज हो गई और कुछ निचे भी दब गयी। जिले के डिप्टी कमिशनर मसर्रतुल इस्लाम और एसएसपी मोहिता शर्मा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे है।

सुरंग ढहने की वजह

अधिकारिया ने बयान दिया है की खुनी नाले सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा सा हिस्सा ऑडिट के दौरान ढह गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर बुलाया गया और बचाओ अभियान शुरू कर दिया गया । अधिकारिओ ने यह भी कहा है की इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए है।

इसे भी पढ़े – The Kashmir Files Movie OTT Release Date And Time on Netflix | द कश्मीरी फाइल्स फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज़ होगी ?

ऑडिट के कर्मचारी भी सुरंग में फंस गए

पुलिस अफसरों ने बताया ये घटना उस समय हुई जब ऑडिट टीम सुरंग का इंस्पेक्शन करने पहुंची हुई थी। सुरंग ढहने की वजह से ऑडिट टीम कई लोग मलबे में फंस गए। फंसे हुए लोगो को बाहर निकालने कोशिश जारी है । हादसे के बाद कई एंबुलेंस अस्पताल की ओर जाती नज़र आई।

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

फिछले महीने भी ऐसा ही हादसा हुआ था। लद्दाख के नुब्रा उपमंडल में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा तूफानी हवाओं में ढह गया था। इस हादसे के दौरान 4 मजदूरों की मौत हो गयी थी, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 मजदूरों को बचा लिया गया था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी खुद लद्दाख के उपराज्पाल आरके माथुर द्वारा किया गया था। साथ ही घटना के कारन का पता लगाने के लिए इसकी जांच के आदेश भी दिए गए थे, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे को टाला जा सके।

इसे भी पढ़े – The Kashmir Files (TKF) Kamai & Box Office Collection Day 18 | फिल्म की कमाई में फिर तेज़ी देखने को मिली, जाने फिल्म की एअर्निंग !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here