जम्मू-कश्मीर के रामबाण जिले के मेकरकोट इलाके में कल रात यानि गुरुवार को बड़ा हादसा हो या गया। बीती देर रात निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इस घटना के दौरान 9 लोग सुरंग के अंदर फंस गए, लेकिन अंदर फंसे 2 लोगो को सुरक्षित बहार निकाल लिए गया है। संभावना यही है की बाकि 7 लोगो को भी जल्द ही बाहर निकाल लिया जायेगा। हालांकि सुरंग में फंसे लोगो की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है की सुरंग में 10 मजदूर फंसे हुए है।
Jammu Kashmir Tunnel Collapsed News Update in Hindi
मौके पर मौजूद निर्माण अधिकारिओ के मुताबिक जब घटना हुई तो कई सारे बुलडोज़र, ट्रक आदि समेत बहुत सारी मशीन सुरंग के पास मौजूद थी। सुरंग के ढहने के ये सब पूरी तरह से डैमेज हो गई और कुछ निचे भी दब गयी। जिले के डिप्टी कमिशनर मसर्रतुल इस्लाम और एसएसपी मोहिता शर्मा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नज़दीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव अभियान जारी है। जहां बीती देर रात एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया।
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में 10 मज़दूर फंसे हैं। pic.twitter.com/Y8dJLuhMbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2022
सुरंग ढहने की वजह
अधिकारिया ने बयान दिया है की खुनी नाले सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा सा हिस्सा ऑडिट के दौरान ढह गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर बुलाया गया और बचाओ अभियान शुरू कर दिया गया । अधिकारिओ ने यह भी कहा है की इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए है।
ऑडिट के कर्मचारी भी सुरंग में फंस गए
पुलिस अफसरों ने बताया ये घटना उस समय हुई जब ऑडिट टीम सुरंग का इंस्पेक्शन करने पहुंची हुई थी। सुरंग ढहने की वजह से ऑडिट टीम कई लोग मलबे में फंस गए। फंसे हुए लोगो को बाहर निकालने कोशिश जारी है । हादसे के बाद कई एंबुलेंस अस्पताल की ओर जाती नज़र आई।
#UPDATE एक शव को निकाला गया है अभी भी 9 लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। 3 घायलों को कल निकाला गया था। सर्च ऑपरेशन के लिए NDRF, SDRF, QRT और सेना तैनात: मुसर्रत इस्लाम, जिला विकास आयुक्त pic.twitter.com/Tn4uuKXu8v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2022
इससे पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
फिछले महीने भी ऐसा ही हादसा हुआ था। लद्दाख के नुब्रा उपमंडल में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा तूफानी हवाओं में ढह गया था। इस हादसे के दौरान 4 मजदूरों की मौत हो गयी थी, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 मजदूरों को बचा लिया गया था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी खुद लद्दाख के उपराज्पाल आरके माथुर द्वारा किया गया था। साथ ही घटना के कारन का पता लगाने के लिए इसकी जांच के आदेश भी दिए गए थे, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे को टाला जा सके।