जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह टेरिटोरियल आर्मी के एक सैनिक की गोलियों से छलनी लाश मिलने से हड़कंप फ़ैल गया| मारे गए सैनिक की पहचान इरफान अहमद डार के रूप में हुई है जो सेनसेन गांव का रहने वाला था| वह छुट्टी पर आया हुआ था और कुछ समय पहले से लापता था| पुलिस ने शक जाहिर किया है की जवान को आतंकियों ने ही अगवा किया होगा और उन्होंने ही इसे मारा है|
इरफ़ान की ड्यूटी उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में थी| इरफ़ान तक़रीबन 10 की छुट्टी पर घर आया हुआ था| मीडिया की खबर के अनुसार इरफ़ान की लाश को स्थानीय व्यक्ति ने देखी| जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई|
एसएसपी शोपियां अम्बारकर श्रीराम ने बताया की हमे जवान के आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने का शक था| घटना स्थल के पास कार भी मिली है| पुलिस से शुरूआती तौर पर कहा है की जवान की हत्या आतंकियों ने की है पर हम अभी घटना की अच्छे से जाँच कर रहे है| इस जवान की हत्या के पीछे को कारण को जानने की कोशिश जारी है|
J&K: Body of 23-year old Territorial Army jawan Irfan Ahmad Dar found in Shopian. Dar was on a vacation & had gone missing yesterday. pic.twitter.com/tiAZ0OH1JS
— ANI (@ANI) November 25, 2017
Strongly condemn the brutal killing of Irfan Ahmed ,a brave Territorial Army soldier at Shopian.
Such heinous acts will not weaken our resolve to establish peace and normalcy in the valley.— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 25, 2017
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जवान की हत्या पर दुःख जताया है और कहा है की इस प्रकार की घटना से घाटी में शांति बहाली को रोका जा रहा है| लेकिन घाटी में शांति बहाली की हमारी कोशिश जारी रहेगी|
बता दें की पिछले कुछ महीनो से भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ आभियान तेज कर दिया है| इसी बात से आतंकियों में दहशत का माहोल है| पिछले कुछ समय में सेना ने अपने जॉइंट ऑपरेशन में काफी आतंकियों को मार गिराया है| भारतीय सेना से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी है|