नमस्कार दोस्तों, जम्मू कश्मीर से एक बेहद ही दुःख खबर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की जम्मू कश्मीर के जिला डोडा के ठाठरी इलाके में आज वीरवार सुबह यानि 28 अक्टूबर 2021 को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है, इस सड़क हादसे में लगभग 10 लोगों की जान जा चुकी है, इसके अलावा 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि यह सड़क हादसा सुई गोवारी इलाके में पेश आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी लोग एक मिनी बस में सवार थे। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी डोडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की कई घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, सभी घायलों का हस्पताल में इलाज जारी है।
Jammu Kashmir Doda Road Accident News in Hindi
स्थानीय लोगों के मुताबिक मिनी बस में सवार सभी यात्री डोडा से ठाठरी की ओर जा रहे थे।मिनी बस जब सुई गोवारी इलाके में पहुंची तो उस दौरान बस चालक ने बस पर से अपना पूरा नियंत्रण खो दिया, इसके बाद बस खाई में जा गिरी और यह बड़ा हादसा हो गया, जिसम अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। खाई में लुढ़कने के दौरान मिनीबस के टुकड़े-टुकड़े हो गए। बता दे की कुछ लोग बस से बहार गए और फिर वह चट्टानों से टकरा गए, इसके चलते उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे के कुछ देर बाद सेना के जवानों स्थानीय लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे और लोगों की सहायता की।
Sad News!
At least 13 persons were killed and several others injured in a road #accident. Minibus skidded off the road and rolled down into a very deep gorge in #Doda district. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jgBhVEsYpz
— Pooja Singh 🇮🇳 (@1994PoojaSingh) October 28, 2021
हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए, वहीं गाड़ी से इधर-उधर गिरे लोगों में आठ लोगों ने तो वहीं दम तोड़ दिया था। इस हादसे में घायल हुए लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दो लोगों की मृत्यु हो गई, अभी यही कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल सभी घायलों का डोडा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।