नमस्कार दोस्तों, आज की खबर जम्मू कश्मीर से है, सरकार ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल रहे व्यक्तियों को ना ही सरकारी नौकरियां मिलेगी और ना ही उनका पासपोर्ट वेरीफाई किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी विंग द्वारा जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। जिसमे कहा गया की पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगो को सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।
Jammu & Kashmir New Rules for Stone Pelters News in Hindi
सीआईडी विंग का कहना है की कानून और व्यवस्था के लिया खतरा, पत्थरबाजी और राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक अन्य अपराधों में शामिल लोगों को सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।
इसी के साथ सीआईडी विंग द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है की पासपोर्ट, सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस की रिपोर्ट त्यार की जाए। जो लोग पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था भंग करने या किसी दूसरे अपराध में शामिल है, उन्हें इन सुविधाओं से वंचित किया जाए।
सर्कुलर में कहा गया है की इस सूची को तैयार करने के लिए जम्मू कश्मीर के सभी पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट का सहारा लेना चाहिए, क्योंकि वहां पर सभी प्रकार के रिकॉर्ड दर्ज किए जाते हैं, इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के पास भी ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, वीडियो इत्यादि सामग्री रहती है, जिससे इन लोगों की पहचान की जा सकती है। इन लोगों को ढूंढने के बाद इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हे इन सुविधाओं से वंचित करना चाहिए। ताकि जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों पर रोकथाम लगाई जा सके। आपका इस पर क्या कहना है ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए। देश और दूनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।