नमस्कार दोस्तों, शहर में तैनात एक महिला आरक्षक ने ITBP में कार्यरत एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, आपको बता दें कि यह FIR शहर कोतवाली में दर्ज कराई है, वही पुलिस ने पीड़िता के इलाज और आरोपी की क्रिफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अपनी और से हर संभव प्रयास कर रही है। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
ITBP Jawan Accused of Rape News in Hindi
अपराधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सिटी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा है कि ITBP की एक महिला कांस्टेबल ने आईटीबीपी अकादमी की कॉम्बैट विंग में कार्यरत कांस्टेबल (जीडी) मोहन सिंह दानू के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ इस दुष्कर्म को 5 दिसंबर 2021 को अंजाम दिया गया था, जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक तक भी पहुंची।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश
उन्होंने तत्काल नगर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है, वही पीड़िता महिला का इलाज हस्पताल में जारी है। अभी तक मेडिकल रिपोर्ट निकल कर सामने नहीं आई है, पुलिस को भी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कैंट थाने की महिला सब इंस्पेक्टर पिंकी पंवार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस खबर पर आपकी क्या राय है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।