हैदराबाद में 1 रन से हुआ फैसला, मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार ऐसे जीता आईपीएल फाइनल- बीती रविवार की रात खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में रोमाचंक मैच में मुंबई ने चेन्नई की टीम हो 1 रन से हराकर आईपीएल सीजन 12 की ट्रॉफी जी ली| ऐसा चौथी बार हो रहा है जब मुंबई इंडियंस ने इस खिताब को जीता है| रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने शानदार प्रदर्शन का नजारा दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सपने को चकना चूर कर दिया|
टी20 मैच के फाइनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी टीम ने 1 रन से फाइनल मैच जीता| जबकि आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है और दोनों ही बार मुंबई की टीम ऐसा कारनामा करने में सफल हुई है| साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट को 1 रन से हराकर आईपीएल का ख़िताब जीता था|
That heart-stopping final over! https://t.co/jTQoe4XLGO via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 13, 2019
टी-20 में कब-कब एक रन से किसी टीम ने फाइनल जीता
– ईगल्स vs राइनोज, नवंबर 2010 ( Stanbic Bank 20 Series, हरारे)
– बंगाल vs मध्य प्रदेश, मार्च 2011 (Syed Mushtaq Ali Trophy, हैदराबाद)
– मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जायंट, IPL 2017, हैदराबाद
– मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स , IPL 2019, हैदराबाद
‘हरारे-हैदराबाद’ का यह अजीब संयोग बड़ दिलचस्प है. चार बार में से तीन बार अकेले हैदराबाद में एक रन से फाइनल जीता गया|
Rohit https://t.co/Ku4SOdhG7x via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 13, 2019
रोहित शर्मा आईपीएल की पांच ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए.
रोहित के टीम में रहते कब-कब चैम्पियन बनी टीम-
डेक्कन चार्जर्स 2009 में
मुंबई इंडियंस 2013 में
मुंबई इंडियंस 2015 में
मुंबई इंडियंस 2017 में
मुंबई इंडियंस 2019 में
रोहित शर्मा जब-जब टी20 के फाइनल में खेले है तब-तब टीम को जीत नसीब हुई है| आइए एक नजर डालते है की टीम में रोहित की मौजूदगी में कब-कब जीटी टीम फाइनल में-
रोहित शर्मा (टी20 फाइनल में)
टी20 विश्व कप 2007 – भारतीय टीम जीती
आईपीएल 2009 – डेक्कन चार्जर्स जीती
आईपीएल 2013 – मुंबई इंडियंस जीती
चैंपियंस लीग टी20 2013 – मुंबई इंडियंस जीती
टी20 विश्व कप 2014 – भारतीय टीम हारी
आईपीएल 2015 – मुंबई इंडियंस जीती
एशिया कप 2016 – भारतीय टीम जीती
आईपीएल 2017 – मुंबई इंडिंयस जीती
निदाहास ट्रॉफी 2018 – भारतीय टीम जीती
आईपीएल 2019 – मुंबई इंडियंस जीती
रोहित शर्मा इनमें से 4 मौकों पर टीम के कप्तान रहे जिसमें से तीन आईपीएल फाइनल और निदाहास ट्रॉफी फाइनल शामिल है। इसके अलावा बाकी के टूर्नामेंटों में वो टीम का हिस्सा थे। इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और लेकिन जाहिर तौर पर रोहित शर्मा की मौजूदगी टी20 फाइनल में टीम को अलग तरह की मजबूती देती है।