Home सुर्खियां Indore Temple Accident News: इंदौर के स्नेह नगर में बेलेश्वर मंदिर बावड़ी...

Indore Temple Accident News: इंदौर के स्नेह नगर में बेलेश्वर मंदिर बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार

नमस्कार दोस्तों, रामनवमी के मौके पर इंदौर से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दें कि रामनवमी पर इंदौर में एक बड़ा हादसा (Indore Temple Accident News) हो गया है, शहर के पटेल नगर में स्थित झूलेलाल मंदिर में बावड़ी (कुएं) की छत धंस जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसमें गिर गए हैं। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक में कुएं की गहराई लगभग 50 फीट है, दर्जनों लोगों के कुएं के अंदर गिरने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, राहत बचाओ अभियान शुरू किया जा चुका है। रस्सियों की सहायता से 5 लोगों को अभी तक बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हे अस्पताल में एडमिट किया जा चुका है।

विश्व इटली दिवस (World Idli Day) कब और क्यों मनाया जाता है? History, Importance More Details

Beleshwar temple stepwell roof caved in Sneh Nagar, Indore, more than 25 people were victims of the accident | Indore Temple Accident News | इंदौर के स्नेह नगर में बेलेश्वर मंदिर बावड़ी की छत धंसी

Indore Temple Accident News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। बावड़ी (कुएं) में गिरे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि काफी देर तक फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची।

इंदौर के स्नेह नगर में बेलेश्वर मंदिर बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग हादसे का शिकार

इंदौर मंदिर में हुए हादसे (Indore Temple Accident News) के की तस्वीर और वीडियो सामने आ रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर कई मीटर चौड़ा गड्ढा हो चुका है, और पुलिस रस्सियों की सहायता से बावड़ी (कुएं) में गिरे लोगों को बाहर  निकाल रही है। अभी तक हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा लग रहा है की मंदिर के नीचे बने  बावड़ी (कुएं) के ऊपर ज्यादा लोग एकत्रित हो गए थे, जिसके चलते यह हादसा हो गया, वही ऐसा भी माना जा रहा है की  बावड़ी (कुएं) की अच्छी क्वालिटी नहीं थी, जिसके चलते वह दह गया और यह हादसा हो गया। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस हादसे में किसी की जान गई हो। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here