नमस्कार दोस्तों, इंदौर से एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां खा लिया पुलिस के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा झूमाझटकी की खबर सामने आई है। जानकारी की माने तो नकली भारतीय नोट बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आए खंडवा जिले की खालवा के थाना प्रभारी पीआर डाबर और उनकी टीम के साथ आरोपी के भाई ने झूमाझटकी की। आपको बता दें जिसने खालवा पुलिस के साथ झूमाझटकी की है, वह भी एक पुलिसवाला ही है और बताया जा रहा है कि वह आरोपी का भाई है। उसके थाना प्रभारी का कालर पकड़ा और बटन तोड़ दिया और उसने पुलिस के काम में बाधा उत्पन करने की कोशिश भी किया है।
Indore Crime News News in Hindi | खालवा पुलिस के साथ धार में पदस्थ पुलिसकर्मी ने की झूमाझटकी
इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार नकली नोट बनाने के संदेह में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची खालवा के थाना प्रभारी पिया डाबर और उनकी टीम के साथ आरोपी के भाई ने झूमाझटकी की। आपको बता दे आरोपी का भाई भी एक पुलिसकर्मी ही है जोकि धार में पदस्थ है। उसक इतना प्रभारी का कालर पकड़कर उसका बटन तोड़ दिया और प्रशासनिक काम में बाधा उत्पन किया। इतना ही नहीं घटना का वीडियो बना रहे है एक महिला आरक्षक के साथ भी धक्का-मुक्की किया और मोबाइल छीनने की कोशिश भी किया। पुलिस ने शिकायत पर पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
धार में पदस्थ है आरोप पुलिसकर्मी
घटना के बाद खालवा के थाना प्रभारी पिया डावर ने बाणगंगा थाना पुलिस में इस बात की जानकारी दें आपको बता दें घटना का आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान मनोज सिंह की गई है जोकि रघुवंशी कॉलोनी में रहता है और उसका भाई राघवेंद्र सिंह चौहान बाणगंगा का रहने वाला है। मनोज सिंह फिलहाल धार में पदस्थ है । सीआईडी पुलिस को बताया कि यह घटना शनिवार शाम 5:00 से 5:30 बजे के बीच की है नकली नोट का निर्माण करने वाले संदेही अभिजीत भारत हो राघवेंद्र चौहान की तलाश में खालवा पुलिस की टीम इंदौर आई थी।
धक्का देकर भागने की कोशिश
डाबर ने बताया कि संदेही राघवेंद्र को उसके लोकेशन से ढूंढ लिया गया था। जिसके बाद उसे थाना बाणगंगा में पूछताछ के लिए जाया जा रहा था तभी राघवेंद्र ने पुलिस आरक्षक गौरी शंकर को धक्का दिया और भागने की कोशिश । लेकिन उससे पकड़ लिया गया और जब दोबारा उसे थाना ले जाया जा रहा था तो उसका भाई मनोज सिंह चौहान आया और उसने खालवा पुलिस के साथ झूमाझटकी की और पुलिस के काम में बढ़ा उत्पन किया।