नमस्कार दोस्तों, कनाडा से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, ही हां, दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत में 28 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभी जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी समेत दो अन्य की मृत्यु हो गई है। हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मिल्टन में पिछले सोमवार को हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, घायल भारतीय छात्र का नाम सतविंदर सिंह बताया जा रहा है, इलाज के दौरान छात्र की मृत्यु हो गई है। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Indian Student Shot Dead In Canada News in Hindi
हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) की ओर से जारी बयान में कहया गया कि सतविंदर सिंह एमके ऑटो रिपेयर्स में पार्ट-टाइम काम कर रहा था, इसी दौरान वहां पर गोलीबारी शुरू हो गई जिसमे से एक गोली सतविंदर सिंह को लग गई और वह घायल हो गया, जिसके बाद घायल को हस्पताल ले जाया गया, जहा इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
Satwinder Singh, 28 yr old international student from India, is the 2nd victim of the recent GTA shooting at the auto body shop in Milton. He was working part time at the time of the shooting.
GoFundMe has been created – Satwinder Singh (Prince) https://t.co/casINm91OM— Arpan Chahal (@arpanchahal_) September 17, 2022
कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, जाने पूरा मामला!
इस घटना में सतविंदर सिंह समेत टोरंटो पुलिस के कांस्टेबल एंड्रयू हॉग और एमके ऑटो रिपेयर के मालिक शकील अशरफ की मृत्यु हो गई है। गोलीबारी करने वाले शख्स पर कनाडा पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई भी की गई, जिसमे हमलावर की मृत्यु हो गई। गोलीबारी करने वाले युवक की पहचान सीन पेट्री के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।
गोलीबारी क्यों की गई?
यह एक बेहद दुखद घटना है, हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्य से लोग कनाडा में पढ़ने जाते है लेकिन जब इस प्रकार की घटना सामने आती है तो आप खुद समझ सकते है की उनके परिवार पर क्या बीतती होगी। ढेरों सपने और बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़ कर माता पिता अपने बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए भेजते है। अभी तक सही कारण पता नहीं चल पाया है की 40 वर्षीय युवक द्वारा गोलीबारी क्यों की गई थी? पुलिस जांच कर रही है। देश दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।