Home सुर्खियां Indian Army Missile Fell in Pakistan By Mistake | इंडियन आर्मी की...

Indian Army Missile Fell in Pakistan By Mistake | इंडियन आर्मी की मिसाइल पाकिस्तान में 124 KM अंदर गिरी; भारत ने कहा- गलती से चल गई

नमस्कार दोस्तों, इन दिनों सोशल मीडिया हो या न्यूज़ चैनल सब सभी जगह एक खबर वायरल हो रही है की इंडियन आर्मी ने गलती से पाकिस्तान पर मिसाइल छोड़ दी है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ? आपकी जानकारी के लिए बता दे भारतीय रक्षा मंत्रालय ने मान लिया है कि 9 मार्च 2022 को भारत की एक मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में 124 किलोमीटर अंदर गिरी थी। डिफेंस मिनिस्टर का कहना है कि यह घटना ‘एक्सिडेंटल फायरिंग’ की वजह से हुई है। 9 मार्च 2022 को तकनीकी खराबी के चलते यह घटना घटी। भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईलेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए हैं, साथ इस घटना पर दुःख जताया है। अच्छी खबर यह रही कि इस हादसे से पाकिस्तान में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Pakistan Bomb Blast in Peshawar News in Hindi | पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में आत्‍मघाती बम धमाका, 30 लोगों की मौत, 80 घायल

Indian Army Missile Fell in Pakistan By Mistake Viral News | Indian Army missile fell 124 km inside Pakistan; India said - went by mistake | इंडियन आर्मी की मिसाइल पाकिस्तान में 124 KM अंदर गिरी; भारत ने कहा- गलती से चल गई

Indian Army Missile Fell in Pakistan By Mistake Viral News | कैसे सामने आया मामला

बता दे की पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के DG मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बीते गुरुवार शाम  को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद इस मामले ने तेज़ी पकड़ ली। बाबर ने मीडिया को बताया की भारत की तरफ से जो चीज हमारे देश पर दागी गई, उसे आप सुपर सोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या मिसाइल कह सकते है, जिसमे किसी प्रकार का ı हथियार और बारूद नहीं था, इसी वजह से इस हादसे से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

पाकिस्तान मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले यह खबर वायरल हो रही थी की पाकिस्तान में भारत का कोई प्राईवेट एयरक्राफ्ट मियां चन्नू इलाके में क्रैश हुआ है। DG ISPR ने कहा- 9 मार्च 2022 को शाम तकरीबन 6.43 पर बेहद तेज गति से एक मिसाइल भारत से पाकिस्तान की तरफ दागी गई। जिसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पहचान लिया था। पाकिस्तान के बॉर्डर से इसको इलाके में गिरने में 3 मिंट का समय लगा।

पाकिस्तान में गिरी मिसाइल कौन सी थी ?

पाकिस्तान मीडिया द्वारा दावा किया जा रहा है कि भारत से छोड़ी गई मिसाइल का नाम ब्रह्मोस है।  जिस की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। साथ ही पाकिस्तान का कहना है की इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा से  रिलीज़ किया गया था। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद कई अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जा रहे है, आपको क्या लगता है ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें जाने के लिए हमेशा बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here