हल ही में भारतीय सेना के द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर 3 पाकिस्तानी सैनिको को मारने की खबर है| खबरों के अनुसार भारतीय सेना ने शनिवार को सीज़फायर का उल्लंघन कर पाकिस्तानी ने चार भारतीय जवानों को मर गिराया था, जिसके जवाब में ये कार्यवाही की गई। एएनआई की खबर के अनइन्टेलिजेंस सूत्रों ने बताया ताया ने बताया की भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा को पर कर पाकिस्तान सेना के तीन सैनिको को ढेर कर किया| वही इस हमले में एक घायल भी बताया जा रहा है|
इससे पहले भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के झांगर सेक्टर नियंत्रण रेखा के पर जाकर एक पाकिस्तानी स्नाइपर को मारा था|
Indian Army troops crossed over the Line of Control (PoK) & killed three Pakistani army soldiers, one Pak soldier injured. This was in retaliation to the four Indian Army personnel killed on Saturday in ceasefire violation by Pakistan: Intelligence Sources
— ANI (@ANI) December 26, 2017
आपको यद् दिला दें की 23 दिसंबर को पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन करते हुए राजौरी जिले भारतीय सेना के 4 जवानो की हत्या कर दी थी, इस हमले में तीन जान समेत एक मेजर भी शहीद हो गए थे| शहीद मेजर की पहचान मोहार्कर प्रफुल्ला अम्बाडास (32) के रूप में हुई| शहीद मेजर महाराष्ट्र के भांडरा जिले के निवासी थे|
We came to know of presence of a JeM terrorist who was the mastermind of all attacks carried out by JeM. Encounter continued till early morning, JeM terrorist was killed & one AK-56, pistol and magazines were recovered :IGP Kashmir Muneer Khan on #Pulwama encounter pic.twitter.com/0141XRE1cF
— ANI (@ANI) December 26, 2017
दूसरी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली है| राज्य की पुलिस ने आज सुबह मंगलवार को पुलवामा में एक एक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी को ढेर किया| कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के छुपे होने की गुप्त सुचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए एक आतंकी को मर गिराया गया| आतंकी के पास से AK-56 और मैगजीन्स मिली है|