नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के हनुमानगढ़ से भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के हनुमानगढ़ के नजदीक भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (Indian Air Force’s MiG-21 Fighter Aircraft Crashed) का आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट एक घर से जा टकरा गया, गनीमत यह रही है कि विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली।
Indian Air Force’s MiG-21 Fighter Aircraft Crashed
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त (MIG-21 Crash) होने के बाद पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है, पायलट को वायु सेना के एमआई17 एयरक्राफ्ट से इलाज के लिए ले जाया गया है। अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जिस घर की छत पर मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उस घर में तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे। बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पड़ रहा है कि इस हादसे में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई है, और अन्य लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल एयरफोर्स ने पुष्टि नहीं की है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ के नजदीक भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जाने कारन?
राजस्थान हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके अलावा बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और 2 लोग घ्याल हुए है।
हादसे में मृतकों और घायलों को मिलेगा मुआवजा?
घटनास्थल पर हादसे के तुरंत बाद आसपास के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे, पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयास किये जा रहे है। अधिकारियों का कहना है कि पायलट ने विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाने का भरपूर प्रयास किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे। इसी के साथ इसकी भी जांच की जा रही है की हादसा किन कारणों से हुआ ? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।