एयरफोर्स का AN 32 विमान 13 लोगों के साथ पिछले तीन घंटे से लापता! जानिए पूरी खबर :- भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन 32 के लापता होने की खबर सामने आ रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन एयरफोर्स का विमान बीते 3 घंटे से गायब है और किसी को भी इस विमान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। बता दें की यह विमान असम से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था तभी बीच रस्ते में एयरक्राफ्ट गायब हो गया। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत कुल 13 लोग सवार थे। इन सभी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़न भरने के बाद से ही लापता है। वायुसेना के इस विमान ने जोरहाट से 12.25 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन आखरी बार विमान से संपर्क दोपहर 1 बजे हुआ था। इसके बाद से विमान के पायलट से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
एयरफोर्स का AN 32 विमान 13 लोगों के साथ लापता
वायुसेना के एयरक्राफ्ट के लापता होने की खबर सामने आने के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अपने इस विमान की तलाश जारी कर दी है। वायुसेना ने सुखोई 30 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशलल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन के काम में लगाया है।
Indian Air Force launches Sukhoi-30 combat aircraft and C-130 Special Ops aircraft on a search mission for locating the IAF AN-32 Aircraft that last contacted ground sources at 1 PM https://t.co/AciubbR92w
— ANI (@ANI) June 3, 2019
लापता विमान एएन-32 रूस में निर्मित है जो गर्मी और किसी भी खबर स्तिथि में अच्छे से उड़ान भरने में सक्षम है। इस विमान का इस्तेमाल सैन्य परिवहन के रूपये किया जाता है। दो इंजन वाले इस विमान का इस्तेमाल मुख्य रूप से माल परिवहन, स्काइड्राइवर, पैराट्रुारों सहित यात्रियों को लाने ले जाने और युद्ध में भी किया जाता है।
वायुसेना ने उन सभी इलाकों में अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जहाँ पर विमान संपर्क के टूटने के बाद जा सकता है।